Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में JCB चालक ने 5 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

 | 
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में JCB चालक ने 5 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में जेसीबी चालक ने  5 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। इससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। 


जानकारी के मुताबिक, यह मामला सोलधा गांव का है।  यहां घनश्याम दास नाम का युवक राजवीर सिंह के मकान पर किराए पर रहता है। वह चिनाई का काम करता है। उसके दो बच्चे हैं। जिनमें एक लड़का और एक लड़की थी। बताया जा रहा है कि 30 सितंबर को सुबह 9 बजे वह अपनी पत्नी माया और अपने दोनों बच्चों समेत चिनाई के काम के लिए सोलधा स्थित गंगा कॉलेज में गया था।

आरोप है कि जब वे कॉलेज में जेसीबी से सीमेंट के कट्टे ला रहे थे तो चालक विनय ने लापरवाही और तेज गति से जेसीबी को बैक कर दिया और मौके पर खेल रही 5 साल की बच्ची साक्षी को कुचल दिया। आरोप है कि  घनश्याम ने जेसीबी चालक विनय को आवाज भी दी, लेकिन उसने नहीं सुनी। इसके बाद बच्ची को आनन-फानन में महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। 

खबरों की मानें, तो घनश्याम का आरोप है कि जेसीबी चालक विनय की लापरवाही से ही उसकी बेटी की जान गई है। वहीं थाना सदर पुलिस का कहना है कि विनय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Latest News

Featured

You May Like