Gori Nagori Dance: स्टेज पर कुर्ती उठाकर डांस करने लगी गोरी नागोरी, देखते ही भीड़ ने मचा दिया शोर
मोरनी गाने में गोरी नागोरी का धमाकेदार डांस
गोरी ने “मोरनी” गाने पर पर धमाकेदार डांस किया। गोरी राजस्थान के आंटा गांव में एक मेले में परफॉर्म करने पहुंची थी। रंगीन रोशनी के बीच स्टेज पर गोरी ने जोरदार ठुमके लगाने शुरु कर दिए। स्टेज पर चढ़ते ही गोरी नागोरी में एक अलग ही फुर्ती आ गई। वो इतनी तेज डांस करती है कि वहां मौजूद दर्शक शोर मचाने लगे। दर्शको का उत्साह देख गोरी दुप्पटा फेंक देती है और कुर्ती उठाकर नाचने लगती है।
एक साल पहले आया था Video
गोरी नागोरी के इस वीडियो को एक साल पहले ही टी सीरीज हरियाणवीं चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है। बता दें कि गोरी जिस गाने में डांस कर रही है, उसे मनीषा शर्मा ने गाया है। गाने के लिरिक्स प्रह्लाद फगना ने लिखे हैं और संगीत आरके क्रू द्वारा रचित है। इस गाने के ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो में गोरी नागोरी और विवेक राघव नजर आ रहे हैं।