Bhojpuri Romantic Song: निरहुआ के प्यार में दीवानी हुई आम्रपाली दूबे, बोलीं- ‘ना जाने का हो गईल बाटे आज’
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के करोड़ों चाहने वाले हैं। उन्होनें एक से बढकर एक हिट फिल्में दी है। पर्दे पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। यूं तो सोशल मीडिया पर भी आए दिन भोजपुरी गाने जमकर वायरल होते हुए नजर आते हैं।
लेकिन निरहुआ और आम्रपाली का लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अब यूट्यूब परआम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों धमाल मचाते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। दोनों की कैमस्ट्री लाजवाब है। निरहुआ और आम्रपाली का ये अंदाज दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और आपको बता दें कि इस गाने को 'निरहुआ हिंदुस्तानी' फिल्म से लिया गया है।
58 मिलियन पार हुआ video
आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर फिल्माए जाने वाले इस गाने का नाम 'ना जाने का हो गईल बाते आज' है। जिसे 5 साल पहले Nirhua म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है और अभी तक इस पर 58 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।