Jobs Haryana

हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से राहुल बाबा गैंग के इनामी बदमाश की मौत

 | 
हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से राहुल बाबा गैंग के इनामी बदमाश की  मौत 
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में मंगलवार देर रात पुलिस और राहुल बाबा गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बागपत और मेरठ के वांछित गैंगस्टर दीपक फुर्तीला को समेत तीन आरोपियों को गोली लगी थी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर यहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। 


मुठभेड़ में आरोपियों को लगी गोली
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र में नोनंद गांव खेड़ी साध के पास राहुल बाबा गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीन आरोपियों को गोली लगी। 

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रोहतक के खिडवाली गांव निवासी गैंगस्टर और 5000 के इनामी राहुल उर्फ राहुल बाबा, जींद बाईपास निवासी आयुष उर्फ छोटा और यूपी के बागपत के गांव बालैनी निवासी 50 हजार के इनामी दीपक फुर्तीला को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को गोली लगी थी।

50 हजार के इनामी बदमाश की मौत
इसके बाद आरोपियों को पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान ही गैंगस्टर दीपक फुर्तीला ने दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। 

आरोपियों ने तिहरे हत्याकांड को दिया था अंजाम 
गौरतलब है कि बीते 19 सितंबर को बलियाना मोड पर शराब के ठेके पर हुए तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा के कहने पर दीपक फुर्तीला, सोनीपत के पारस मलिक और आयुष छोटा समेत 10-12 बदमाशों ने अंजाम दिया था। मारने वालों में गैंगस्टर सुमित पलोटरा का भाई मोहित भी शामिल था। पुलिस अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई थी।

Latest News

Featured

You May Like