Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए BJP का मास्टर प्लान, अपनाया ये फॉर्मूला

 | 
SAI

Haryana News: हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में रिकार्डतोड़ जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अभी से रणनीति बनाकर इस पर काम शुरू कर दिया है। मिशन-2024 के लिए हरियाणा भाजपा के 4400 युवा (अल्पकालीन विस्तारक) अगले सात दिनों के लिए फील्ड में उतरेंगे और चुनाव माहौल को भाजपा के पक्ष में करने की रणनीति पर काम करते हुए प्रशिक्षण लेंगे। 

इसके तहत हरियाणा में प्रदेश में 9 सितंबर से 12 सितंबर तक 11  जिलों के अल्पकालीन विस्तारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यशाला 9 सितंबर से शुरू हो रही है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि फील्ड में उतारने से पहले सभी अल्पकालीन विस्तारकों को लोकसभा के हिसाब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ प्रशिक्षित करेंगे।


डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि भाजपा हरियाणा में पहली बार बहुत बड़ा अभियान चला रही है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में एक समय हजारों अल्पकालीन विस्तारक फील्ड में उतरकर के अपने बूथों को मजबूत करेंगे और वहीं संगठन की सेवा के संकल्प के साथ हर स्थान पर कार्य करेंगे।

अल्पकालीन विस्तारकों का 24 घंटों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षित होने के बाद सभी विस्तारक पार्टी द्वारा दिए गए शक्ति केंद्रों के बूथों पर जाएंगे और एक दिन हर बूथ पर लगाकर पार्टी और संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे।

इन 11 जिलों में होगी वर्कशॉप 


9-10  सितंबर को गुरुग्राम, अंबाला तथा कुरूक्षेत्र लोकसभा के अल्पकालीन विस्तारकों का प्रशिक्षण उन्हीं लोकसभा क्षेत्र में होगा। 10 और 11  सितंबर को रोहतक, फरीदाबाद, भिवानी-महेंद्रगढ़, हिसार और सिरसा तथा 11  व 12 सितंबर को करनाल तथा सोनीपत लोकसभा में कार्यशालाएं होंगी, जिनमें अल्पकालीन विस्तारकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like