Jobs Haryana

Leena Nair Success Story: कौन हैं भारतीय मूल की लीना नायर? जिन्हें फ्रांस के Luxury Brand Chanel ने बनाया Global CEO

 | 
Leena-Nair-

Leena Nair Success Story: पिछले ही दिनों भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर की कमान मिली, जिसके बाद दुनिया भर में भारत का कद और ऊंचा हो गया। अब भारतीय मूल की लीना नायर (who is leena nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव नियुक्त किया है। अभी तक वह यूनीलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थीं, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। शनैल ने बताया है कि लीना नायर जनवरी से यानी नए साल से ग्रुप में शामिल होंगी। आइए जानते हैं कौन हैं लीना नायर और क्या है उनकी सक्सेस स्टोरी।

यह भी  देखें : Youngest UPSC Toppers: 22 साल में रचा इतिहास, देश के 5 IAS, जिन्होंने सबसे कम उम्र में क्लीयर की UPSC, जानें कैसे बने UPSC Topper

30 साल का करियर है XLRI की Gold Medalist Lina Nair का

30-xlri-

ग्लोबल कंज्यूमर गुड्स कंपनी में भारतीय मूल की लीना नायर का करियर करीब 30 साल का है। लीना नायर ने झारखंड के जमशेदपुर स्थित जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से पढ़ाई (1990-92) की है और वहां से गोल्ड मेडल भी जीता है। उन्हें कई एचआर एंटरवेंशन के लिए श्रेय मिला है। इनमें से एक था 'कैरियर बाई चॉइस'। यह एक ऐसा प्रोग्राम था, जिसका मकसद ऐसे महिलाओं को वर्कफोर्स का हिस्सा बनाना था, जिन्होंने अपना करियर कहीं पीछे छोड़ दिया है।

यह भी  देखें : Success Story Of Garima Yadav : ‘Beauty Queen’ बनकर जीता था सबका दिल, अब बनीं Army Officer ज्वाइन की ड्यूटी

महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं Leena Nair

लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से की है। वह बताती हैं कि जब उन्हें जमशेदपुर के जेवियर्स कॉलेज से ऑफर मिला था तो उनके लिए अपने परिवार को मनाना भी बहुत ही मुश्किल काम था। उन्हें अपने पिता को यह समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी कि उन्हें जमशेदपुर जाकर पढ़ना है, जहां ट्रेन से जाने में करीब 48 घंटों का वक्त लगता है।

यह भी देखें : Miss India की फाइनलिस्ट रह चुकी Aishwarya Sheoran ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC Exam, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

2013 में लंदन चली गईं

2013-

1969 में जन्मीं नायर ने 2013 में भारत से लंदन का रुख कर लिया था। उस समय उन्हें Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था। इसके बाद 2016 में वह यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ बनीं। भारतीय मूल की लीना नायर भारत का नाम खूब रोशन कर रही हैं।

हरियाणा निगम रेट नौकरियों की जानकारी

सरकारी योजनाओं की जानकारी

 who is leena nair, unilever chro leena nair, leena nair success story, leena nair personal life, chanel new global ceo leena nair, all about leena nair, शनैल ने लीना नायर को बनाया ग्लोबल सीईओ, लीना नायर की सफलता की कहानी, कौन हैं शनैल की नई ग्लोबल सीईओ, कौन हैं लीना नायर, शनैल ने लीना नायर को बनाया ग्लोबल सीईओ, success story in hindi,  inspirational stories of success, success story examples, real life inspirational stories of success, every successful person has a painful story, 

Latest News

Featured

You May Like