Jobs Haryana

Miss India की फाइनलिस्ट रह चुकी Aishwarya Sheoran ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC Exam, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

 | 
aishwarya sheoran ias from churu rajasthan-

Success Story of IAS Aishwarya Sheoran, UPSC Success Story: राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) ने मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बन गईं. इससे पहले 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी है.

हाल में एस्पिरेंट (Aspirant) नाम की एक वेबसीरीज आई थीजिसमें यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की स्टोरी बता रहे हैंजिन्होंने कई मुश्किलों का सामना कर यूपीएससी पास किया.

Aishwarya Sheoran ने मॉडलिंग छोड़ दी UPSC की परीक्षा, फिर ऐसे बनीं IAS

Who is Aishwarya Sheoran?

ऐश्वर्या श्योरण एक मॉडल के तौर पर पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईएएस ऑफिसर बनकर खुद को भी साबित कर के दिखाया है। साल 2014 के दौरान ऐश्वर्या श्योरण दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश रह चुकी हैं। साल 2015 के दौरान ऐश्वर्या श्योरण मिस दिल्ली भी रह चुकी हैं।

जिसके साथ ही उन्होंने अपने मॉडलिंग के सफ़र पर और भी अधिक ध्यान देना शुरू किया। वे साल 2016 के दौरान फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

Former Miss India Finalist Aishwarya Sheoran Registered fir against her  fake social media accounts who cracked upsc civil services exam

Aishwarya has been a school topper

राजस्थान की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण का परिवार शुरू से दिल्ली में रहता था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की और 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर लाकर टॉपर बनी थीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।

Preparation without coaching

राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने बिना कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम पास किया। इसके लिए उन्होंने 10 महीने घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं।

मॉडलिंग छोड़ दिया यूपीएससी एग्जाम

 यूपीएससी एग्जाम देने से पहले ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग करती थीं। उन्होंने बताया कि मॉडलिंग तो उनकी रुचि थीलेकिन यूपीएससी पास करना ही लक्ष्य था। उन्होंने साल 2018 में इसके लिए तैयारी शुरू की और सफलता हासिल की।

आईआईएम(IIM) में भी हो गया था चयन

साल 2018 में ऐश्वर्या श्योराण का चयन आईआईएम इंदौर में भी हो गया थालेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लियाक्योंकि उनका पूरा फोकस सिविल सर्विस एग्जाम पर था।

पिता हैं भारतीय सेना में कर्नल

ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं। ऐश्वर्या की मां सुमन हाउस वाइफ हैं और उनका परिवार फिलहाल मुंबई रहता है।

मां चाहती थीं मिस इंडिया(Miss India) बनें ऐश्वर्या

ऐश्वर्या श्योराण ने एक इंटरव्यू में बतायामेरी मां ने मेरा नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखाक्योंकि वह चाहती थीं कि मैं मिस इंडिया बनूं और आखिरकार मुझे मिस इंडिया के लिए शीर्ष 21 फाइनलिस्ट में चुना गयालेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा से आईएएस बनने का था।

success story, inspirational success stories, ias ips success story, success story in hindi, motivational story in hindi for success, real life inspirational stories of success, inspiring stories of success after failure, unbelievable success stories, stories of successful people, upsc clear in first attempt, ias ips success story in hindi, motivational success stories, short motivational stories about goals, motivational story of a woman, short motivational story in hindi for success, toppers who cleared ias without coaching, ias in first attempt without coaching, 

Latest News

Featured

You May Like