Wed, 24 May 2023
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने इस तरह से कम किया वजन, करती थीं ये काम
Ravi Jakhar
इन दिनों सपना चौधरी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है।
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर चुकी हैं।
सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
बेबी होने के बाद सपना चौधरी का वेट काफी गेन हो गया था।
लेकिन आज हर कोई उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में जानना चाहता है।
सपना को बढ़े हुए वजन के कारण स्टेज परफॉर्मेंस में एनर्जी कम लगने लगी थी।
सपना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वेट लॉस कैसे उन्होंने सख्त डाइट को फॉलो किया।
सपना ने वेट कम करने के लिए जिम में जमकर पसीना बहया है तब जाकर वेट कम हुआ।
सपना का अधिकतर समय जिम में जाता था जिसमें वह अपने पसंद के वर्कआउट्स करती थीं।
सपना को ठंडा पानी पीना काफी पसंद है और वेट लॉस के दौरान हमेशा ठंडा पानी ही पिया।
सपना शाम 7:30 बजे से पहले अपना भोजन खत्म कर लेती थीं।
Window AC या Split AC कौन सा है बेहतरीन आपके लिए, जानिए यहां क्लिक करके
Click here