Window AC या Split AC कौन सा है बेहतरीन आपके लिए, जानिए यहां क्लिक करके

अगर इन दिनों में आप भी एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे है, लेकिन कन्फ्यूज कौन-सा ले।

फिर ये विचार भी बनता होगा कि कौन-सा एसी खरीदा जाए, विंडो या स्प्लिट?

आपको बता दें कि Air conditioner को हमेशा जगह के हिसाब से खरीदना चाहिए।

अगर आपको अंदर कमरे या फिर हॉल के लिए चाहिए तो वहां से के लिए आप स्प्लिट अच्छा ऑप्शन है।

स्प्लिट AC का एक फायदा ये है कि शोर कम करता है। क्योंकि आउटडोर यूनिट दूर होती है।

लेकिन विंडो एसी एक फायदा ये है कि इंस्टॉल करने के लिए आपको ज्यादा तोड़फोड़ नहीं करनी होती।

बिजली बचत की बात करें तो आपको विंडो के मुकाबले स्प्लिट ज्यादा बेहतर होता है।

कूलिंग की बात करें तो स्प्लिट AC में बेहतर कूलिंग की सुविधा मिलती है।

Window AC स्प्लिट के मुकाबले सस्ता होता है। वहीं इसका मेंटेनेंस भी कम खर्चीला होता है।