Jobs Haryana

IAS Success Story: कई बार असफलता मिली तो लगा नहीं होगा चयन, फिर ऐसे बनी IAS, जानिए Meera K की सफलता की कहानी

 | 
ias success story meera k ias

Success Story Of IAS Topper Meera K: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक माना जाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले कई अभ्यर्थी ऐसे होते हैं, जो अन्य के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी मीरा के (Meera K) की है.  उन्हें 2020 की सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया (air) 6वीं रैंक मिली है. ऐसे में आइए जानते हैं, उनके संघर्षों के बारे में....

यह भी देखें : IAS Success Story: 5 साल के लंबे संघर्ष के बाद गुंजन द्विवेदी बनी IAS, ऐसे हासिल की सफलता, पढ़िए गुंजन की सफलता की कहानी

यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाली मीरा मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं. तैयारी के दरमियान उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए. उन्हें कई बार असफलता मिली, तो लगा उनका चयन सिविल सर्विसेज में नहीं होगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिर में उनका चयन ias से लिए हो ही गया.

ऐसे हुई शुरुआत
इंटरमीडिएट के बाद मीरा के ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया और बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया. मीरा ने सबसे पहले यूपीएससी के सिलेबस को समझा और फिर स्टडी मैटेरियल तैयार किया. कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें तीन प्रयासों में सफलता नहीं मिली. हर बार मीरा ने अपनी पिछली गलतियों को सुधारा और उम्मीद नहीं छोड़ी. आखिरकार चौथे प्रयास में वह टॉपर्स की सूची में शुमार हो गईं. 

यह भी देखें : IAS Success Story: मां की एक सलाह ने बदल दी अनुज मलिक की लाइफ, पहले ही प्रयास में बनीं IAS अफसर, पढ़िए अनुज की सफलता की कहानी

preparation strategy

मीरा के मुताबिक अभ्यर्थियों को करंट अफेयर्स पर नजर बनाए रखना चाहिए. प्रतिदिन न्यूजपेपर या मैगजीन पढ़ें. इसके अलावा अपना बेस मजबूत करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़ें. प्रीलिम्स और मेंस के रिवीजन के लिए छोटे-छोटे नोट्स जरूर बनाएं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी तैयारी बेहतर हो सकेगी.

Advice to other candidates
मीरा के मानें तो अभ्यर्थियों को धैर्य रखकर परीक्षा की तैयारी करना चाहिए. अगर एक, दो या फिर तीन बार में चयन नहीं होता है तो घबराएं नहीं और पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करें, सफलता जरूरी मिलेगी.

यह भी देखें : IAS officer Simi Karan Success Story: 22 साल की उम्र में IAS बनी ये लड़की, कुछ ऐसा है IIT से UPSC तक का सफर

मीरा के मुताबिक तैयारी के दौरान कड़ी मेहनत, सही रणनीति, बीच-बीच मैं मनोरंजन भी जरूरी है, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए काफी जरूरी होता है.

हरियाणा निगम रेट नौकरियों की जानकारी

सरकारी योजनाओं की जानकारी

Latest News

Featured

You May Like