McDonald's new Advertisement: विवादों में घिरा McDonald's का नया विज्ञापन, यूजर्स बोलें... 179 रूपए में सबकुछ हो सकता है

McDonald's new Advertisement: फास्ट फूड चेन McDonald's का एक नया विज्ञापन चर्चा से ज्यादा विवादों में घिरता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से साझा की जा रही प्रतिक्रिया से दिख रहा है कि एक ग्राहक और स्टाफ सदस्य के बीच फ्लर्टिंग जनता को पसंद नहीं आ रही है। यूजर्स ने McDonald's से इस ऐड को हटाने की अपील की है।
क्या है विज्ञापन में
करीब 25 सेकंड के इस विज्ञापन की शुरुआत स्टाफ की एक महिला सदस्य के एक ग्राहक को ऑर्डर सर्व करने से होती है। इसके बाद वह ग्राहक अपना ऑर्डर लेकर खाना शुरू कर देता है, लेकिन उसकी और स्टाफ मेंबर की नजरें लगातार मिलती रहती है।
फिर ग्राहक उठकर बिल चुकाने के लिए आगे बढ़ता है और जानबूझकर उसी लंबी लाइन में खड़ा होता है, जिसमें वो स्टाफ मेंबर बिल ले रही होती है। विज्ञापन के अंत में कहा जाता है कि 179 रूपए में बहुत कुछ हो सकता है।
नाराजगी की वजह
एक यूजर ने McDonald's के इस विज्ञापन पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा है कि यह सर्विस इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को काफी नीचा दिखाने वाला है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि वे पहले ही उत्पीड़न का सामना कर रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह ऐड यौन उत्पीडन को बढ़ावा दे रहा है।