Jobs Haryana

IAS Tina Dabi: टीना डाबी ने दी खुशखबरी, मैटरनिटी लीव के लिए लिखा पत्र , पढें पूरी खबर

 | 
sai

IAS Tina Dabi : राजस्थान की जैसलमेर जिला की कलेक्टर टीना डाबी के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है. इसी के चलते  टीना डाबी ने मैटरनिटी लीव के लिए पत्र लिखा. बता दें कि आईएएस टीना डाबी और आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे ने पिछले साल 22 अप्रैल को शादी की थी. यह IAS टीना डाबी की दूसरी शादी थी. 

टीना डाबी ने लिखा पत्र 


दरअसल कलेक्टर टीना डाबी ने गर्भवती है और वह गर्भवती होने के बावजूद भी जिले में व्यवस्थाएं संभाल रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने अब मैटरनिटी लीव के लिए पत्र लिखा है. 

IAS Tina Dabi : टीना डाबी ने अपने पति आईएएस अतहर आमिर से लिया तलाक। Divorce  of IAS officer Tina Dabi-broke relationship with IAS husband Athar Aamir –  News18 हिंदी

टीना डाबी को मिला बेटा होने का आशीर्वाद


इसी के चलते कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दे दिया, जिसको सुन उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. दरअसल बुजुर्ग महिला को सूचना मिली थी कि कलेक्टर टीना डाबी प्रेग्नेंट हैं. 

Tina Dabi (IAS) Biography in Hindi 2022 | टीना डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी  शादी | Tina Dabi - StoryObsession
बुजुर्ग महिला की बात सुनकर पहले तो कलेक्टर टीना डाबी मुस्कुराई और बोली कि अगर बेटी भी हो जाए तो भी बहुत बढ़िया है. वहीं, टीना डाबी ने सभी महिलाओं को समझाते हुए कहा कि लड़का-लड़की दोनों में कोई नहीं होता है, वह दोनों एक ही हैं. 

News Hub