Jobs Haryana

हरियाणा के स्कूलों में इस तारीख से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, फटाफट आज देखें पूरा शेड्यूल

 | 
School Holidays:

School Holidays: स्कूलों में शिक्षा का नया सत्र शुरू हो गया है। स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच गर्मी की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हरियाणा के स्कूल के छात्रों को अंतत: गर्मी से राहत मिलने वाली है। उन्हें एक लंबे समय से गर्मी की छुट्टियां का इंतजार करने लगे हैं कि हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां कब से होंगी।

शिक्षा विभाग द्वारा ने इस बाबत जल्द ही घोषणा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार हरियाणा में गर्मी का अवकाश 1 जून 2024 से होंगी, बता दें कि ये आदेश हरियाणा के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा


वहीं बता दें कि इस अप्रैल महीने में कई सरकारी छुट्टियां है जिससे बच्चों को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी। अप्रैल महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। जानिए अप्रैल महीने में किस दिन हरियाणा में स्कूल बंद रहने वाले हैं।

💠 हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में

▶14 अप्रैल : रविवार/बी.आर.अंबेडकर जयंती
▶17 अप्रैल : रामनवमी (बुधवार)
▶21 अप्रैल : रविवार
▶28 अप्रैल : रविवार

हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में मई माह के अवकाश ⬇

5 मई : रविवार/संत सेन जी महाराज जयंती
▶10 मई : (शुक्रवार) परशुराम जयंती/ अक्षय तृतीया
▶11 मई : दूसरा शनिवार
▶12 मई : रविवार
▶19 मई : रविवार
▶23 मई : (वीरवार) बुध पूर्णिमा/ गुरु गोरक्षनाथ स्मृति दिवस (स्थानीय अवकाश)
▶25 मई : लोकसभा चुनाव
▶26 मई : रविवार

Latest News

Featured

You May Like