Jobs Haryana

सरकारी नौकरियां- क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानिये कैसे करें आवेदन ?

Chopal Tv, Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित 32 पदों के लिए 379 वैकेंसी निकाली है। इन वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
 | 
सरकारी नौकरियां- क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानिये कैसे करें आवेदन ?

Chopal Tv, Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित 32 पदों के लिए 379 वैकेंसी निकाली है।

इन वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई 2021 है।  इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन डिग्री तक वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

  • कुल पद- 379
  • स्टाफ नर्स- 90, फार्मासिस्ट (एलोपैथी)- 100
  • बी कीपर- 04, डेवलपमेंट ऑफिसर (सेरीकल्चर)- 02
  • मेंटिनेंस सुपरवाइजर- 01
  • अकाउंटेंट- 02
  • ऑक्सन रिकॉर्डर- 06
  • जूनियर सिविल इंजीनियर- 05
  • इलेक्ट्रिशियन- 02
  • साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री एवं टॉक्सिकोलॉजी)- 01
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(आईटी)- 23
  • लॉ ऑफिसर- 01
  • मेडिकल लैबरोटरी टेक्नीशियन- ग्रेड II- 29
  • जूनियर इंजीनियर- 06
  • स्टेनो टाइपिस्ट- 03
  • लैबरोटरी असिस्टेंट- 06
  • आफ्थैल्मिक ऑफिसर- 02
  • फार्मासिस्ट एलोपैथिक- 06
  • हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट कम पीटीआई- 03
  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 01
  • जूनियर ऑफिसर पी एंड ए- 01
  • जूनियर टेक्नीशियन टेलर मास्टर- 01
  • असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल- 04
  • फायरमैन- 43
  • सुपरवाइजर फॉर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर- 01
  • क्लर्क- 04
  • लैंग्वेज टीचर- 09
  • हॉस्टल वार्डन- 02
  • प्रेस डफ्ट्री- 01
  • अकाउंटेंट- 01
  • जूनियर इंजीनियर सिविल- 10
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर इमरजेंसी ऑपरेशन- 03

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, इडब्लूएस के लिए- 360 रुपये, -जनरल आईआरडीपी, दिव्यांग, फ्रीडम फाइटर का रिश्तेदार या एक्स सर्विसमनै का रिश्तेदार- 120 रुपये, हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, इडब्लूएस बीपीएल सहित एससी, एसटी, ओबीसी- 120 और महिला अभ्यर्थी के लिए नि:शुल्क है।

कैसे करें आवेदन ?

अभ्यर्थी रविवार के अलावा पूरे हफ्ते सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक हिमाचल प्रदेश एसएसी के रिसेप्शन काउंटर पर कॉल कर सकते हैं। इसके फोन नंबर हैं- 01972- 222204,222211, टोल फ्री नंबर 1800-180-8095, ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं। ईमेल है- sssb-hp@nic.in। अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश एसएससी की वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Latest News

Featured

You May Like