SSC CGL का नोटिफिकेशन जारी, सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल 2021-2022 के लिए नोटिफिकेशन (SSC CGL Recruitment 2021-22) जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही 23 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc।nic।in के जरिए 23 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें : GMCH : स्टाफ नर्स के पदों पर निकली हैं नौकरियां, इस तारीख तक करें आवेदन

SSC CGL भर्ती 2021-22 परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला टीयर-1 और दूसरा टीयर-2। आयोग ने अभी परीक्षा तिथि नहीं घोषित की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीयर-1 परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2022 में किया जा सकता है। टीयर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही टीयर-2 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी देखें : RPSC ने डिग्री पास के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

इन पदों पर होगी भर्तियां
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 36 विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिसमें ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी पद है। इनमें सब इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर सहित कई पद शामिल हैं।

यह भी देखें : नए साल पर बेरोजगार युवाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 30000 होमगार्ड के पदों की भर्ती का जारी होगा नोटिस

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन टीयर-1 और टीयर -2 परीक्षा के जरिए किया जाएगा। टीयर- 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टीयर-2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे।

इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 23 जनवरी 2022
आवेदन में करेक्शन की तिथि – 28 जनवरी 2022 से 1 फरवरी 2022
सीबीटी टीयर-1 परीक्षा – अप्रैल 2022

 विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी योजनाओं की जानकारी यहाँ देखे 

हरियाणा निगम रेट नौकरियों की जानकारी यहाँ देखे