Jobs Haryana

नए साल पर बेरोजगार युवाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 30000 होमगार्ड के पदों की भर्ती का जारी होगा नोटिस

 | 
home guard

नौकरी की तलाश करने वाले उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार द्वारा नए साल से पहले यानि कि 30 दिसंबर तक होम गार्ड के 30000 (UP Home Guards 2021-22) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होम गार्ड विभाग से रिक्तियों की संख्या मिलने के बाद राज्य सरकार इस पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि 30 दिसंबर तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि जनवरी और फरवरी में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं। ऐसे में 10 जनवरी तक प्रदेश में आचार-संहिता घोषित की जा सकती है।

आचार-संहिता घोषित होने के बाद राज्य सरकार की तरफ से किसी भी भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया जाएगा। वहीं, सरकार यह नहीं चाहते हैं कि चुनाव के बाद इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करें। इसलिए पूरी संभावन है कि नोटिफिकेशन 30 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा।

10वीं-12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती के लिए 10वीं-12वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का स्टेप्स दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वेबसाइट homeguard.up.gov.in पर नजर गड़ाए रखें।

योग्यता
होमगार्ड के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया की डिटेल ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जारी कर दी जाएगी।

सैलरी
यूपी होमगार्ड के पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों की सैलरी दिन के हिसाब से मिलती है। एक दिन के 500 रुपये मिलते हैं, ऐसे में जितने दिन कर्मचारी काम करेंगे, उन्हें उस हिसाब से ही सैलरी दी जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like