RPSC ने डिग्री पास के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने Assistant Director, Senior Scientific Officer पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे ।
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
Master Degree/ ME/ M.Tech/ MCA/ M.SC या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)
रिक्त पदों की संख्या - 11 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (डीएनए डिवीजन) - 02
असिस्टेंट डायरेक्टर (साइबर फोरेंसिक डिवीजन) - 01
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए डिवीजन) - 03
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (साइबर फोरेंसिक डिवीजन) - 02
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (पॉलीग्राफ डिवीजन) - 02
यह भी पढ़ेंः
नए साल पर बेरोजगार युवाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 30000 होमगार्ड के पदों की भर्ती का जारी होगा नोटिस
Important Dates (जरुरी तिथि )
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 29-11-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 27-12-2021
Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)
उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
इंटरव्यू, सिक्योरिटी टेस्ट्स में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
Salary (वेतनमान)
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी लेवल - 15 से लेवल - 16 तक होगी |
Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
यह भी पढेंः
राजस्थान में 10वीं पास के लिए आई सीधी भर्ती, जानिए क्या रहेगा आवेदन का तरीका
आवेदन शुल्क (Application Fees)
General/OBC/BC(Creamy Layer): 350/-
OBC/BC/EWS(Non-Creamy Year): 250/-
SC/ST: 150/-
Notification PDF | Click Here |
Apply Online | Click Here |