Jobs Haryana

School Bunk: स्कूल में बेटी ने मारा बंक, तो पिता ने दी ऐसी सजा की उड़ जाएंगे होश

 | 
School Bunk: स्कूल में बेटी ने मारा बंक, तो पिता ने दी ऐसी सजा की उड़ जाएंगे होश

बच्चे अक्सर पढ़ाई से बचने के लिए बंक मार देते हैं। क्लास टाइम में अपने दोस्तों के साथ घूमने चले जाते हैं। लेकिन एक लड़की ने भी जब ऐसा ही कुछ किया तो उसके पितो को इसके बारे में पता चला तो वह गुस्से से लाल हो गया। गुस्से में पिता ने बेटी को ऐसी सजा दे दी जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।


लड़की के पिता विन्स नायला ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेटी के कमरे में कुछ टी-शर्ट और एक जोड़ी जूते छोड़कर बाकी सारा सामान निकालते हुए नजर आते हैं। वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक, नायला की बेटी ने मैथ्स की क्लास बंक की थी। इसलिए उसे सबक सिखाने के इरादे से उन्होंने उसके कमरे को जेल में बदल दिया और बिना किसी फैसिलिटी के उसी में दो दिन तक रहने के लिए उसे मजबूर किया। 


उन्होंने यह भी लिखा, ‘मैं या तो बहुत अच्छा या बहुत खराब पिता भी हो सकता हूं। लेकिन उसकी गलती की यही सजा है। इसलिए मैंने उससे सुख-सुविधाओं वाली सारी चीजें वापस ले ली हैं।’ नायला की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और वीडियो पर अब तक साढ़े 3 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रयाएं दर्ज की हैं। ये भी  

 


कई लोगों ने पिता के तरीके को अनुचित ठहराया है। लोगों का मानना है कि बच्चों को इस तरह से कठोर सजा देने से उनकी मानसिक और भावनात्मक सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि बच्चों को समझाने के लिए संवाद का तरीका बेहतर हो सकता था। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इस पिता के फैसले को अपना समर्थन दे रहे हैं, यह कहते हुए कि बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए कभी-कभी कठोर भी बनना जरूरी है।

Latest News

Featured

You May Like