Jobs Haryana

Jaipur-Hisar Express train : यात्रीगण कृपा ध्यान दें...जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का बठिंडा तक विस्तार, नए नंबर से संचलित होगी ट्रेन

 | 
sai

Jaipur-Hisar Express train : हरियाणा के हिसार से वाया रेवाड़ी होकर रोजाना जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है। अब यह ट्रैन बठिंडा तक ही चलेगी। इससे अलवर, रेवाड़ी से लेकर आसपास के अन्य जिलों के हजारों यात्रियों को पंजाब जाने के लिए आसान हो जायेगा। 

बता दें कि इससे पहले यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में सफर करना पड़ता। इससे पहले यहां एक्सप्रेस ट्रेन की कमी थी। सबसे ख़ास बात यह है कि यह रेल सेवा नए नम्बरों से भी संचालित होगी। साथ ही इस रेल सेवा के संचालन से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

अब नए नंबर से चलेगी ये ट्रेनें 

1. गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी। 

2. गाड़ी संख्या 14825, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी। 

3. गाड़ी संख्या 14826, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।

 4. गाड़ी संख्या 19792, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।

बता दें कि जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का बठिंडा तक विस्तार होने के चलते जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा 13 सितंबर से जींद से परिवर्तित समय 17.25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि परिवर्तित समय 01.55 बजे हिसार पहुंचेगी।

Latest News

Featured

You May Like