Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में विनेश फोगाट के रिश्तेदार की बदमाशों ने लूटी अंगूठी, जानें पूरा मामला

 | 
Haryana news : हरियाणा में विनेश फोगाट के रिश्तेदार की बदमाशों ने लूटी अंगूठी, जानें पूरा मामला

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के जुलाना सीट से चुनाव लड़ रहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों काफी चर्चा में है। उनके एक रिश्तेदार ठगी का शिकार हुए हैं। 

खबरों की मानें, तो जुलाना के बुढ़ाखेड़ा मोड़ पर स्कूटर पर सवार तीन युवक विनेश फोगाट के एक बुजुर्ग रिश्तेदार की सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत विनेश के रिश्तेदार ने पुलिस में दी है।

 बताया जा रहा है कि गांव बख्ताखेड़ा के रहने वाले महासिंह कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के साथ जुलाना के बुढ़ाखेड़ा मोड़ पर खड़े हुए थे।

खबरों की मानें, तो विनेश उस दौरान किसी अन्य नेताओं से बात कर रही थीं। इसी बीच स्कूटर सवार तीन युवक आए और उनसे बातचीत करने लगे। इन्हीं बातों में उलझा कर युवक ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल ली और रोहतक की ओर फरार हो गए। इसके काफी देर के बाद विनेश के रिश्तेदार को  अंगूठी निकाले जाने का अहसास हुआ। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

News Hub