Haryana Assembly Election: हरियाणा के हिसार में बड़ी कार्रवाई, बीजेपी प्रत्याशी की टीम से बरामद हुए 45 लाख, नहीं दिखा पाए कोई सबूत
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है। हिसार की स्टेट इंफोर्समेंट टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे और आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की टीम के 2 लोगों से 45 लाख रुपए बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, साउथ बाइपास पर गांव पीरावाली के पास एचएसईबी प्रभारी दीपक ने नाका लगा रखा था। टीम ने आदमपुर की ओर से आती गाड़ी को रुकवाया। इसमें 2 लोग सवार थे, जिन्होंने बताया कि वे भव्य बिश्नोई की टीम से हैं। गाड़ी की तलाशी लेने पर 45 लाख बरामद हुए । दोनों ने बताया कि पेट्रोल पंप क्लेक्शन राशि है। बताया जा रहा है कि दोनों कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाएगा।
टीम ने रुपयों को जब्त कर ट्रेजरी में रखवाया दिया था। अब इस मामले में इनकम टैक्स विभाग जांच के लिए जानकारी दी गई है। वहीं कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता मोहित ने कहा कि जब्त राशि पेट्रोल पंप क्लेक्शन की है। इसके दस्तावेज पेश करेंगे।
आशंका है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों के दौरान किया जाना था। हालांकि, तक अभी इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है।