Jobs Haryana

Girls and Woman's Bra: कुंवारी लड़कियों और औरतों की ब्रा में क्या होता है फर्क, ब्रा कप में क्यों होती है लाइन ?

 | 
viral

Girls and Woman's Bra: कुंवारी लड़कियां और महिलाओं की ब्रा का साइज और डिजाइन को लेकर काफी अंतर देखने को मिलता है। लड़कियों की ब्रा का स्टाइल अलग होता है जबकि शादीशुदा औरतों की ब्रा का डिजाइन अलग तरीके से तैयार किया जाता है। 


कुंवारी लड़कियां और शादीशुदा महिलाएं ब्रा को अलग अलग तरीके से पहनती है वहीं इसका खास मकसद ब्रेस्ट को सही रखने और खुद का आकर्षक दिखाने के लिए होता है। लड़कियां खासतौर पर ब्रेस्ट को सही रखने के लिए ब्रा पहनती है जबकि शादीशुदा महिलाएं ब्रेस्ट को आकर्षक दिखाने के लिए ब्रा का इस्तेमाल करती है।

सही ब्रा को पहनना जरूरी

महिलाओं के लिए सही ब्रा को पहनना जरूरी होता है लेकिन यह जितना महत्वपूर्ण विषय है, उतनी ही कम इसकी चर्चा होती है। अध्ययन में यह पता चला है कि 70-80% महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं। इसकी वजह से गर्दन में दर्द, कंधे में दर्द, कमर में दर्द यहां तक कि सिर दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

बाजार में उपलब्ध कई प्रकार की ब्रा जैसे लाइनिंग, अंडरलाइनिंग, वायर्ड, सीमलेस, पैडेड, कॉटन आदि ब्रा में से आपको क्या पसंद है उसका चुनाव करना और अपने ब्रेस्ट के हिसाब से सही ब्रा पहनना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप बाजार में ब्रा खरीदने जाती हैं, तो उस समय आपने देखा होगा कि आपको कई प्रकार की ब्रा देखने को मिलती हैं।

लाइनिंग वाली ब्रा का क्या होता है मतलब ?


अगर आप बाजार में ब्रा खरीदने के लिए गई हुई हैं और आप जो ब्रा ले रही हैं उस ब्रा के कप में अलग से लाइनिंग दी गई है तो इसका मतलब होता है कि इस ब्रा में उस जगह से एक्स्ट्रा फैब्रिक लगाया गया है। यह एक्स्ट्रा कवरेज देता है और अगर आपको इस बारे में चिंता होती है कि इससे आपके निप्पल्स नजर आएंगे तो यह समस्या भी आपके साथ नहीं होगी।

कप के हिसाब से चुनाव करें


ब्रा में अलग-अलग कप साइज आते हैं, जिसके बारे में आप जानते ही होंगे। छोटे ब्रेस्ट के लिए कप A और बड़े ब्रेस्ट के लिए कप D, E, F होती है। छोटे कप साइज के लिए लाइन्ड ब्रा बेहतर साबित हो सकती है। वहीं आपका कप साइज ज्यादा बड़ा है तो नेचुरल शेप ज्यादा अच्छा लगेगा और ऐसे में अनलाइन्ड ब्रा पहननी चाहिए।

Latest News

Featured

You May Like