Jobs Haryana

हरियाणा CM के OSD के भाई पर हमला, बदमाशों ने चाकुओं से गर्दन पर किए कई बार वार

 | 
हरियाणा CM के OSD के भाई पर हमला, बदमाशों ने चाकुओं से गर्दन पर किए कई बार वार
 


हरियाणा के सीएम नायब सैनी के ओएसडी वीरेंद्र चोटीवाला के भाई जयदेव पर बदमाशों ने देर रात हमला कर दिया। जयदेव के साथ लूटपाट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने चाकूओं से गर्दन पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

दरअसल, जयदेव दहिया रविवार की देर रात बहालगढ़ चौक पर स्थित अपना करियाणा स्टोर बंद करके घर के लिए निकले थे। इस दौरान उनके हाथ में दुकान की चाबियों और कैश से भरा हुआ बैग था। इस बैग को छीनने के लिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

बदमाश बैग नहीं छीन पाए

बदमाशों ने बैग छीनने के लिए जयदेव पर चाकुओं से कई बार वार किए, लेकिन उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए बैग को बदमाशो को नहीं दिया। हालांकि वह इस छीना छपटी में बुरी तरह से घायल हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची हैं, जहां उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया, सुबह जब हालत ठीक हुई, तो उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर छुट्‌टी दे दी गई है।

धमकी देकर भाग गए बदमाश

बढ़खालसा गांव के रहने वाले जयदेव ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह खेवड़ा रोड, बहालगढ़ में पंतजलि स्टोर चलाते हैं। वह रविवार रात को स्टोर बंद कर घर जाने को निकले थे। उन्होंने शटर बंद किया और ताल लगाने लगे। इसी दौरान दो युवक आए और उन्हें चाकू मारने की बात कहने लगे।

उनमें से एक युवक ने उनका बैग छीन लिया। जब उन्होंने बैग वापस लेने की कोशिश की तो युवक ने उनके चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। उन्होंने कई वार किए, लेकिन उन्होंने हिम्मत कर उनसे बैग वापस छीन लिया।

साथ ही बचाव के लिए शोर मचाया, जिस पर राहगीर व आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को देख दोनों बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।

11 साल से पतंजलि स्टोर चला रहे जयदेव

बदमाशों के हमले का शिकार हुए जयदेव मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढख़ालसा के भाई हैं। वह बहालगढ़ में 11 साल से पतंजलि का स्टोर चलाते हैं। उन पर हमले का पता लगते ही परिचित व परिजन उनका कुशलक्षेम जानने उनके पास आने लगे हैं।

Latest News

Featured

You May Like