Jobs Haryana

Difference between ias and ips: आईएएस और आईपीएस में से किसके पास होती है कितनी पावर, यहां जाने पूरी डिटेल

UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।
 | 
Difference between ias and ips

Difference between ias and ips: UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना  भी जरूरी है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कुछ आईएएस और कुछ आईपीएस बनते हैं। आइये जानते हैं इनमे से कौन कितना पावरफुल होता है। 

आईएएस  अधिकारी और आईपीएस अधिकारी के काम बिल्‍कुल अलग होते हैं और इसी के चलते दोनों के पास अलग-अलग पावर होती है। 

 * IAS अधिकारी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के नियंत्रण में रहते हैं। 

* IPS डायरेक्‍ट केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में रहते हैं। 

* एक IAS अधिकारी का वेतन IPS ऑफिसर की तुलना में ज्यादा होता है। 

* एक क्षेत्र में एक ही IAS अधिकरी को अपाइंट किया जाता है। 

* जबकि एक क्षेत्र में IPS ऑफिसर की संख्‍या कम और ज्‍यादा हो सकती है। 

* एक IPS अधिकारी की जिम्मेदारी होती है कि वे उसके क्षेत्र में लॉ एण्‍ड ऑर्डर को सही बना कर रखे। 

 
*  IPS अधिकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहते हैं। 

* IAS अधिकारी के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं होता है। ये ऑफिसर फॉर्मल ड्रेस में होते हैं

*  एक IAS अधिकारी का वेतन, पद और अधिकार IPS अधिकारी से बेहतर होते हैं। 

* IAS अधिकारी को पोस्ट के आधार पर गाड़ी, बंगला और बॉडीगार्ड जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।  

* वहीं IPS अधिकारी के साथ पूरी पुलिस फोर्स रहती है। 
 

Latest News

Featured

You May Like