Jobs Haryana

✅SSC CGL टियर 2 एग्जाम कैलेंडर जारी : 18 जनवरी 2025 से शुरू होगी परीक्षा; अभी टियर 1 के रिजल्‍ट के इंतजार में स्‍टूडेंट्स

 | 
✅SSC CGL टियर 2 एग्जाम कैलेंडर जारी : 18 जनवरी 2025 से शुरू होगी परीक्षा; अभी टियर 1 के रिजल्‍ट के इंतजार में स्‍टूडेंट्स
SSC CGL टियर 2, कांस्टेबल GD 2025 एग्जाम प्रोग्राम ssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC कंबाइन ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम (CGL) टियर II के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जाम , 2025 कॉन्स्टेबल के लिए एग्जाम प्रोग्राम जारी कर दिया है।

वहीं ग्रेड सी’ स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए होने वाले स्किल टेस्ट की तारीख भी जारी की गई है। कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।

GD कांस्टेबल का एग्जाम 4 फरवरी से शुरू

SSC ने GD कांस्टेबल परीक्षा की तारीखें जारी की हैं, ये एग्जाम 4 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेंगे।

GD कांस्‍टेबल एग्जाम 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक लगातार होंगे। GD कांस्‍टेबल भर्ती के जरिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसे विभागों में 39,481 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये एग्जाम जनवरी 2025 में होगा। ये एग्जाम 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को होगा। SSC CGL एग्जाम के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 17,727 पदों पर भर्ती होनी हैं।

SSC CGL टियर-I रिजल्ट अभी तक जारी नहीं

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर थी। रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को 15 अक्टूबर तक एप्लिकेशन फीस पे करनी थी। वहीं 5 से 7 नवंबर तक एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की छूट दी गई थी।

कमीशन ने इससे पहले 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक SSC CGL टियर I एग्जाम करवाया था।फाइनल आंसर-की 4 अक्टूबर को जारी की गई थी, जबकि आन्सर की को चैलेंज करने के लिए विंडो 8 अक्टूबर तक खुली थी।

SSC नोटिफिकेशन के मुताबिक ऐसे कैंडिडेट्स जो टियर-2 एग्जाम पास करते हैं, उन्हें फाइनल रिजल्ट के बाद, डॉक्यूमनेट्स वेरिफिकेशन करवाना होगा। इस एग्जाम को पास करने के लिए मिनिमम 30 पर्सेंट, ओबीसी कैटेगरी के लिए 25 पर्सेंट और बाकी अन्य कैटेगरी के लिए 20 पर्सेंट मार्क्स लाना जरूरी होगा।
 

News Hub