ITI पास के लिए अप्रेंटिस के 178 पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, जाने डिटेल
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हैदराबाद डिवीजन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 178 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 17 से 19 मई 2023 को किया जाएगा।
यह ट्रेनिंग एक साल की होगी। इस दौरान न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि सैलरी भी मिलेगी।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक-76 पद
फिटर-25 पद
इलेक्ट्रिशियन-8 पद
मशीनिस्ट-8 पद
टर्नर-7 पद
वेल्डर-2 पद
रेफ्रीजेरेशन एंड एसी-2 पद
कोपा-40 पद
प्लंबर-4 पद
पेंटर-4 पद
डीजल मैकेनिक-1 पद
मोटर व्हीकल मैकेनिक-1 पद
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल-1 पद
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल-1 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री।
स्टाइपेंड
नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाइपेंड अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार मिलेगा।
यहां जाएं इंटरव्यू का शेड्यूल
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, डीजल मैकेनिक- 17 मई को सुबह 9 बजे से
फिटर, प्लंबर और पेंटर- 17 मई को दोपहर एक बजे
कोपा, मोटर व्हीकल मैकेनिक- 18 मई को सुबह 9 बजे
इलेक्ट्रिशियन, ड्रॉफ्ट्समैन-मैकेनिकल-18 मई को दोपहर 1 बजे
मशीनिस्ट, फ्रीज और एसी, टर्नर-19 मई को सुबह 9 बजे
ड्रॉफ्ट्समैन-सिविल, वेल्डर- 19 मई को दोपहर एक बजे
जाने कहां होगा वॉक इन इंटरव्यू
ऑडिटोरियम, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के पीछे
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
एविओनिक्स डिवीजन
बालानागर, हैदराबाद-500042