Jobs Haryana

Haryana Police SPO Recruitment: हरियाणा पुलिस में 251 एसपीओ की होगी भर्ती, जानें कौन- कौन कर सकता है आवेदन ?

 | 
Haryana Police SPO Recruitment: हरियाणा पुलिस में 251 एसपीओ की होगी भर्ती, जानें कौन- कौन कर सकता है आवेदन ?

हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस की ओर से जल्द ही 251 विशेष पुलिस अधिकारियों( SPO) की भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले और पड़ोसी राज्यों के निवासी आवेदन कर सकते हैं। 

इसमें सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, HISF बटालियन के हटाए गए कर्मचारी, 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारी को फरीदाबाद पुलिस में SPO के तौर पर भर्ती किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को 13 दिसंबर तक भर्ती संबंधित जरूरी दस्तावेजों के साथ पुलिस लाइन सेक्टर-30 फरीदाबाद में जाकर संपर्क करना होगा। 

ऐसे करना होगा आवेदन ?
आवेदक अपने साथ पासपोर्ट साइज के 4 फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत से संबंधित सर्टिफिकेट, मूल रिहायशी प्रमाण पत्र व सेवानिवृत्ति के समय प्रदान किया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रूप से पुलिस लाइन सेक्टर-30 फरीदाबाद से सपंर्क करें। भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा व शारीरिक मापतोल नहीं होगा।

ये होंगी शर्ते
इन विशेष पुलिस अधिकारियों को 15 दिन का पुलिस ड्यूटिओं के बारे में पुलिस लाइन फरीदाबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि इन्हें कानून व्यवस्था, गार्द ड्यूटी, पैट्रोलिंग, यातायात और पुलिस से संबंधित अन्य ड्यूटिओं पर तैनात किया जा सके। इसके अलावा भी ये शर्ते लागू होंगी। 

1. सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए जरूरी है कि उनकी उम्र 25 से 50 साल के बीच ही हो। साथ ही सेना में कम से कम 5 साल तक सेवा की हो, उन्हें अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर न हटाया गया हो। 

2. एक्स सर्विस मैन कर्मचारी एक साल के लिए 20 हजार रुपये के मासिक मानदेय पर रखें जाएंगे। इस राशि को नकद न देकर उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

3. Special Police Officer भर्ती के समय दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते और अन्य आवश्यक वर्दी से संबधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे।

4. सरकारी दौरे पर 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से TA, DA दिया जाएगा।
5. एक्स सर्विस मैन को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा। 
6. आकस्मिक अवकाश हरियाणा पुलिस के सिपाही के अनुसार प्रदान किया जाऐगा।
7. ड्यूटी के दौरान मत्यु होने पर 50 लाख रूपये अनुग्रह राशी के तौर पर दिए जाएगे।
8. राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like