नए सिरे से होगा HSSC गठन, चेयरमैन समेत 6 सदस्यों की होगी नियुक्ति
Mar 18, 2024, 11:28 IST
| 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने 15 मार्च को इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब राज्य सरकार ने एचएसएससी के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए अध्यक्ष और 6 सदस्यों की नियुक्ति की जायेगी. आयोग के मौजूदा अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो जाएगा.
आपको बता दें कि भोपाल सिंह खदरी सबसे लंबे समय तक आयोग में रहे हैं। वे 6 वर्ष तक सदस्य तथा 3 वर्ष तक अध्यक्ष रहे।
सरकार ने मंडलायुक्तों से ये सिफारिशें मांगी थीं
राज्य सरकार ने अंबाला, हिसार, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम मंडलायुक्तों को पत्र भेजकर सिफारिशें भेजने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि हरियाणा सरकार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष और छह सदस्यों के रिक्त पदों को भरना चाहती है।
उम्मीदवारों को कम से कम स्नातक होना चाहिए। इन छह सदस्यों में से दो ऐसे उम्मीदवारों से भरे जाएंगे जिन्होंने 10 साल से अधिक की अवधि के लिए राज्य सरकार या भारत सरकार में सेवा की हो।