Jobs Haryana

Haryana SAT Exam: हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम, देंखे पूरी लिस्ट

 | 
Haryana SAT Exam: हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम, देंखे पूरी लिस्ट 
Haryana SAT Exam: हरियाणा में छठीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं SAT के आयोजन को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एग्जाम डेट सीट जारी कर दी है।

 प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर तक चलेंगी।
 

यहां देखें परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

6th Class- 6 दिसंबर को गणित, 11 को हिंदी, 12 को गणित व ड्राइंग, 13 को संस्कृत व सामाजिक विज्ञान और १४ को अंग्रेजी का पेपर होगा।

7th Class- 10 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, 11 को गणित, 12 का हिंदी व विज्ञान, 13 को अंग्रेजी व संस्कृत और 16 दिसंबर को ड्राइंग विषय के पेपर का आयोजन होगा।

8th class- 10 दिसंबर को हिंदी, 11 को अंग्रेजी. 12 को गणित व सामाजिक विज्ञान, 13 को विज्ञान व ड्राइंग और 16 को संस्कृत, उर्दू और पंजाबी सब्जेक्ट की परीक्षा होगी।

9th Class-10 दिसंबर को गणित, 11 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 12 को हिंदी व विज्ञान, 13 को सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी सब्जेक्ट का पेपर होगा।

10th class- 10 सिंतबर को सामाजिक विज्ञान, 11 को अंग्रेजी, 12 को गणित व हिंदी, 13 को विज्ञान, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी विषय के पेपर आयोजन होगा। 

11th  Class- 10 दिसंबर को अंग्रेजी, इकनोमिकरा-होम साइंस, 11 दिसंबर को गणित- बायोलॉजी-पॉलटिक्ल साइंस पब्लिक एड, फाइन आर्ट म्यूजिक- साइकलोजी, 12 दिसंबर को सोसलॉजी- बिजनेस स्टडी कैमिस्ट्री, संस्कृत- पंजाबी उर्दू, 13 दिसंबर को हिस्ट्री फिजियस अकाउंटस, हिंदी, 16 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस ज्योग्राफी व एनएसक्यूएफ विषय का पेपर होगा।

12th class- 10 दिसंबर को गणित बायोलॉजी पॉलटीकल साइंस पब्लिक एड संस्कृत पंजाबी उर्दू, 11 दिसंबर को इतिहास- फिजिक्स- अकाउंटस, एनएसक्यूएफ, 12 दिसंबर को अंग्रेजी व हिंदी, 13 दिसंबर को सोशलॉजी- बिजनेगा स्टली- कैमिस्ट्री, इकनॉमिक्स- होम साईस. 16 दिसंबर को फाइन आर्ट म्यूजिक- साइ‌कलोजी- कंप्यूटर साइंस व ज्योग्राफी सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन होगा।

Latest News

Featured

You May Like