Haryana News: हरियाणा में जेबीटी के Interdistrict Transfer को लेकर इस तारीख को खुलेगा ऑप्शन, शेड्यूल जारी
Haryana News: हरियाणा में जेबीटी अध्यापकों की अंतर जिला ट्रांसफर को लेकर अब जल्द ही ऑप्शन खुलने वाला है। यह ऑप्शन डेटा जुटाने के लिए खोला जा रहा है, ताकि सरकार को पता चल सके कि कितने अध्यापक कहां-कहां जाने के इच्छुक हैं और कहीं पर अध्यापकों की कमी तो नहीं रहेगी। इसे लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसी माह पांच और छह सितंबर को अध्यापकों को अपनी च्वाइस के ऑप्शन भरने होंगे।
शेड्यूल जारी...
यहां बता दें कि पांच और छह का जो शेड्यूल जारी हुआ है, यह केवल साल 2004, 2008 और 20011 तथा 2017 बैच के जेबीटी अध्यापकों के लिए जारी किया गया है। इनमें 2004, 2008 और 2011 बैच के अध्यापकों को मेवात जिले समेत कुल 21 जिले भरने होंगे, जबकि 2017 बैच के अध्यापकों को मेवात जिले को छोडक़र बाकी 21 जिले भरने होंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट, कब कौन से अध्यापक भर सकते हैं ऑप्शन