Jobs Haryana

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों में ई टिकटिंग के बाद NCMC कार्ड का आया नया फॉर्मूला, जानिये क्या होगा लाभ ?

 | 
sai

Haryana Roadways: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन ई-टिकटिंग की सफलता के बाद अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती दरों पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा डाटा इस कार्ड में होगा।मूल चंद शर्मा ने यह बात आज यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की विशेषता

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड द्वारा रियायती परिवहन सुविधाएं प्राप्त करने वाले व्यक्ति का पूरा कार्ड डाटा में शामिल होगा जो लोग हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं जैसे विद्यार्थी, 100 प्रतिशत विकलांग एक सहायक सहित, मान्यता प्राप्त संवाददाता, विधानसभा व लोक सभा के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी, पुलिस व जेल कर्मचारी, को केवल कार्ड दिखाना होगा। यदि किसी व्यक्ति के किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तो उसका 50 प्रतिशत किराया नकद व एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी दे सकता है। इस कार्ड को रिचार्ज करवाने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा दी गई है।

हरियाणा परिवहन की बसों में हो रही है 50 प्रतिशत ई-टिकटिंग

परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज में ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इस समय हरियाणा परिवहन की बसों में 2317 मशीनों के माध्यम से ई-टिकटिंग की जा रही है जिससे विभाग का लगभग तीन महीने में 17 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ा है।

प्रतिदिन लगभग 8 लाख 6 हजार यात्री कर रहे हैं हरियाणा परिवहन की बसों में सफर

उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवहन के बेड़े में इस समय कुल 3723 बसें हैं जिनमें से 562 बसे निजी बस मालिकों से बस किराए पर चलाई जा रही हैं। प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। अब प्रतिदिन लगभग 8 लाख 6 हजार यात्री यात्रा करते हैं तथा बसें प्रतिदिन औसतन 10 लाख 77 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।

Latest News

Featured

You May Like