Jobs Haryana

HTET Exam: हरियाणा पात्रता परीक्षा को नकलरहित बनाने की तैयारी, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयार किया ये फॉर्मूला

 | 
हरियाणा पात्रता परीक्षा को नकलरहित बनाने की तैयारी, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयार किया ये फॉर्मूला

HTET Exam : हरियाणा के झज्जर में एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला में शनिवार, 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। 

एडीसी ने मंगलवार को एचटेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं  की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए । 

उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के मुखिया परीक्षा के सुचारू संचालन में अपना अमूल्य योगदान दें।
एडीसी ने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए झज्जर और बहादुरगढ में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की सुविधा का अभाव है तो उसे समय रहते दूर किया जाए।

जिला झज्जर में एचटेट के लिए बनाए गए हैं 16 परीक्षा केंद्र
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए जिला में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर दोनों दिन कुल 8 हजार 968 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

परीक्षा शनिवार, 2 दिसंबर को सांयकालीन और रविवार 3 दिसंबर को प्रात: कालीन व सायं कालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर
लेवल-3 पीजीटी के लिए 2651, लेवल-2 की टीजीटी के लिए 4305 और लेवल-1 पीआरटी के लिए 2012 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। 

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी परीक्षा केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को  निर्देश दिए कि जिला झज्जर में एचटेट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने आशा व्यक्त कि झज्जर जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।

इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1,2, 3 की परीक्षा
दो व तीन दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा शनिवार, 2 दिसंबर, 2023 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद अगले दिन लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 पीआरटी के लिए भर्ती पात्रता परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में आईएएस राहुल मोदी,एसडीएम बहादुुरगढ,एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल, एसडीएम बेरी रविन्द्र मलिक,सीटीएम परवेश कादियान,ओएसडी अंकित कुमार,डीएसपी शमशेर सिंह ,डीआरओ प्रमोद चहल,डीईओ राजेश कुमार,डीईईओ सुभाष भारद्वाज, शिक्षा बोर्ड के प्रतिनिधि दलीप सिंह ,सभी नोडल अधिकारी,डयूटी मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Latest News

Featured

You May Like