IAS Transfer List: हरियाणा में 44 IAS अधिकारियों के तबादले, अशोक खेमका को सौंपी अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी
Dec 2, 2024, 20:04 IST
| हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। हमेशा चर्चा में रहने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमको को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अशोक खेमका को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। IAS अधिकारी सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट सीएम सैनी खुद संभाल रहे हैं।
इसके अलावा सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व, वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभा की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को सौंपी गई है। वहीं सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ चिकित्सा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।