Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस जिलों को मिली 6 नई रोडवेज बस

 | 
हरियाणा के रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस जिलों को मिली 6 नई रोडवेज बस
रोडवेज अधिकारियों ने फतेहाबाद डिपो की पांच बीएस 6 मॉडल की बसें नारनौल डिपो को भेज दी हैं। बदले में नारनौल डिपो ने भी फतेहाबाद डिपो को पांच बसें दी हैं, जो बीएस 3 और बीएस 4 मॉडल की हैं। 

फतेहाबाद डिपो द्वारा नारनौल डिपो को भेजी गई बसें दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ के अलावा अंतरराज्यीय रूटों पर चलती थीं। नारनौल में बसें भेजने से अब जिले के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डिपो में हैं कुल 27 बसें

जिले में रोडवेज की कुल 185 बसें हैं। जिनमें से 175 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। कुल 175 बसों में से रोडवेज के पास पहले बीएस 6 मॉडल की 32 बसें थीं। इन्हें नारनौल डिपो में भेजने के बाद अब जिले में कुल 27 बसें हैं, जो बीएस 6 मॉडल की हैं। जो एनसीआर क्षेत्र में चल सकती हैं। जिले में रोडवेज के पास किलोमीटर स्कीम वाली 20 बसें भी हैं।

लेकिन वे बसें भी एनसीआर क्षेत्र में नहीं चल पाती हैं। फतेहाबाद से रोजाना 13 बसें दिल्ली, 10 बसें चंडीगढ़, 5 बसें गुरुग्राम व अन्य कई बसें एनसीआर क्षेत्र में यात्रियों को लेकर जाती हैं।

Latest News

Featured

You May Like