पति ने प्रेमी से मिलने से रोका तो पत्नी ने ऐसे उजाड़ दिया उसका घर
पत्नी ने ही मांग का सिन्दूर उजाड़ दिया
पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने पर पति ने विरोध किया। उसने अपनी पत्नी के प्रेमी फईम को घर आने से मना कर दिया। इससे महिला और उसका प्रेमी नाराज हो गये. उन्होंने राजेश को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. पुलिस ने बताया कि फईम ने नापाक साजिश में अपने दोस्त सुरेश और प्रेमिका रीता को शामिल किया. शुक्रवार को तीनों ने मिलकर कथित तौर पर राजेश की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने की चुनौती थी.
अवैध संबंध के चलते ली पति की जान!
गांव जोधूवाला के पास सूखी नहर से शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश कश्यप के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार को फईम और सुरेश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में फईम ने राजेश की पत्नी रीता से अवैध संबंध होने की बात कबूल कर ली।
उसने पुलिस को बताया कि पति ने उसकी प्रेमिका को घर में आने से रोक दिया था. कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि फरार पत्नी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को दुपट्टा, पर्स और मोबाइल मिला है। माना जा रहा है कि वारदात में दुपट्टे का इस्तेमाल किया गया होगा।