Jobs Haryana

ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता रहता है ?, सोचने पर मजबूर कर देने वाले 10 ऐसे ही सवाल

पिछले कुछ दिनों से हम आपके लिए मजेदार पहेलियाँ और सोचने पर मजबूर करने वाल कुछ सवालों को जॉब्स हरियाणा पर ला रहे है. जैसा की आपको पता ही है IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल बहुत चर्चा में रहते हैं। ये सवाल किसी भी आम शख्स के दिमाग को हिलाकर रख देते हैं। अफसर के
 | 
ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता रहता है ?, सोचने पर मजबूर कर देने वाले 10 ऐसे ही सवाल

पिछले कुछ दिनों से हम आपके लिए मजेदार पहेलियाँ और सोचने पर मजबूर करने वाल कुछ सवालों को जॉब्स हरियाणा पर ला रहे है. जैसा की आपको पता ही है IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल बहुत चर्चा में रहते हैं। ये सवाल किसी भी आम शख्स के दिमाग को हिलाकर रख देते हैं। अफसर के पद पर खुद को रखकर आपको इन सवालों के जवाब सोचने पड़ते हैं। आज हम आपको यूपीएससी कैंडिडेट से पूछे गए कुछ पेंचीदा सवालों के बारे में बता रहे हैं- 

 

छगन और मगन दोनों दोस्त हैं एक दिन छगन मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे दिए तो बताओ अब अंडे किसके हैं?

उत्तर –अंडे मुर्गी के ही है न की छगन और मगन के

ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता रहता है ?.

उत्तर –टाइम कितना हुआ हैं ?

मै सिर्फ सुबह सुबह ही आता हूँ सबकी खबरें लाता हूँ सब करते रहते मेरा इंतज़ार मुझसे है इतना प्यार बताओ में कौन हूँ

उत्तर –न्यूज़ पेपर

वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?

उत्तर – भालू

वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

उत्तर – काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है

ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?

उत्तर- बिच्छू.

ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?

उत्तर- नाई.

एक आदमी एक ही दिन में दो शादियां की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे ?

उत्तर-वो आदमी एक पंडित है.

ऐसा कौन सा शब्द है जिसे लिखते तो है, पढ़ते नहीं है?

जवाब-  नहीं

 

 

Latest News

Featured

You May Like