जानिए जया किशोरी और बागेश्वर सरकार में किसकी ज्यादा है कमाई

मोटिवेशनल स्‍पीकर और कथावाचक का बात होती है तो आपके घ्यान में दो नाम आते होंगे।

जया किशोरी और बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री।

लेकिन क्या आपको पता की दोनों में ये ज्यादा अमीर कौन है?

धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किसी से कोई फीस नहीं लेते जो लोग दक्षिणा के रुप में देते है वो उसके लिए बुरा नहीं मानते। वो उसे दान के रुप में स्वीकार कर लेते है।

धीरेंद्र शास्त्री

जब उन से कमाई के बारें में पुछा गया तो वो बोले कि हम कोई बिजनेस नहीं करते, कि कमाई कोई फिक्स होगी।

वहीं बात करें तो जया किशोरी की कमाई कथावाचन से होती है।

कथा के लिए जया मोटी रकम लेती है, लेकिन वो उसका उपयोग हमेशा जहां जरुरत हो वहां लगती है।

जया किशोरी

लेकिन कई बार बिना फीस लिए भी प्रवचन करती हैं। सोशल मीडिया पर उन की खासी कमाई होती है। उनकी वीडियोज के मिलियन में व्यूज होते हैं।

जानकारी के अनुसार, जया किशोरी एक प्रवचन के लिए करीब 9 लाख रुपये लती हैं।

जया किशोरी की कुल संपत्ति करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया जाता है।

जया किशोरी अपनी कमाई का एक हिस्सा बेटियों को पढ़ाने और पेड़ लगाने में खर्च करती हैं।

आज ही के दिन हुई थी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या

Click here