पीरियड्स में ये चीजें खाने से होगा दर्द कम, अपनाएं ये फूड्स

किशमिश

पीरियड्स के दर्द को काफी हद तक किशमिश के सेवन से कम किया जा सकता है।

घी

घी के सेवन से पेट में हो रही ऐंठन को भी दूर करता है। इसे दर्द में काफी हद तक राहत मिलता है।

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट भी आप खा सकते हैं इससे आपको दर्द कम ठीक महसूस होगा।

दही चावल

लंच में आप दही चावल का भी सेवन कर सकते हैं ये भी आपके लिए काफी फायदेमंद होता है।

हरी सब्जियां

इन दिनों आपको ज्यादा ये ज्यादा हरी सब्जियां को खाना चाहिए।

काजू

काजू शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे पीरियड्स के दौरान दर्द में काफी राहत मिलती है।

खिचड़ी

पीरियड्स के दौरान आपको खाने में खिचड़ी को एड़ कर लेना चाहिए। इन दिनों के खिचड़ी का सेवन फायदेमंद होगा।

चाय

चाय भी आप पी सकते हैं इससे आपके पेट के दर्द को कम किया जा सकता है।

मूंगफली

मूंगफली खाने से भी दर्द में काफी राहत देखने को मिलती है।

केंद्रीय मंत्रालयों में 1600 से ज्यादा की होगी भर्ती, आवेदन शुरू 12वीं पास करें अप्लाई

Click here