Jobs Haryana

8वीं पास के लिए चौकीदार व सफाई कर्मचारी के 3900 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें जल्द अप्लाई

Jobs Haryana, Watchman Vacancy 2021 आठवीं पास करने के पश्चात् सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए जबरदस्त अवसर है। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के विभिन्न न्यायिक जिलों के लिए बंपर वेकेंसी निकाली हैं। ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन, मासलची, स्वीपर, स्वीपर कम क्लीनर, नाइट वाचमैन कम मासलची, वाचमैन कम मासलची, सैनिटरी वर्कर, गार्डनर, कॉपीईस्ट अटेंडर, वाटरमैन
 | 
8वीं पास के लिए चौकीदार व सफाई कर्मचारी के 3900 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें जल्द अप्लाई

Jobs Haryana, Watchman Vacancy 2021

आठवीं पास करने के पश्चात् सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए जबरदस्त अवसर है। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के विभिन्न न्यायिक जिलों के लिए बंपर वेकेंसी निकाली हैं। ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन, मासलची, स्वीपर, स्वीपर कम क्लीनर, नाइट वाचमैन कम मासलची, वाचमैन कम मासलची, सैनिटरी वर्कर, गार्डनर, कॉपीईस्ट अटेंडर, वाटरमैन एवं वाटरवूमेन, ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन, स्कैवेंजर/स्वीकर जैसे चतुर्थ कैटेगरी के पदों के लिए 3924 भर्ती हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिव वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)

आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जून 2021

पदों का विवरण: (Post Detail)

ऑफिस असिस्टेंट – 1911 पद
वाचमैन – 496 पद
मासलची – 485 पद
स्वीपर – 189 पद
स्वीपर कम क्लीनर – 18 पद
नाइट वाचमैन कम मासलची – 108 पद
वाचमैन कम मासलची – 15 पद
सैनिटरी वर्कर – 110 पद
गार्डनर – 28 पद
कॉपीईस्ट अटेंडर – 3 पद
वाटरमैन एवं वाटरवूमेन – 1 पद
ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता: (Qualification)

इन पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम आठवीं पास होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को साइकिल चलाना और तमिल भाषा का ज्ञान भी जरुरी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस/कुकिंग का अनुभव या हाउस कीपिंग के अनुभव वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

वेतनमान: (Salary )

इन पदों के लिए वेतन 15,700-50,000 वेतन दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन – यहां क्लिक करें

Latest News

Featured

You May Like