Jobs Haryana

हरियाणा में आज फिर पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, तेल की टंकी फुल करवाने से पहले देख लें नई RATE LIST

 | 
PETROL DIESEL

VIRAL STORY: तेल कंपनियों ने सोमवार को हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमत (petrol diesel price in haryana) में बदलाव देखने को मिला है।

हरियाणा में पेट्रोल की कीमत में 0.26 पैसे की कटौती हुई है। जिसके बाद पेट्रोल के दाम 95.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल की कीमत में आज 0.25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद हरियाणा में डीजल आज 86.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा हरियाणा में सबसे महंगा पेट्रोल सिरसा जिले में बिक रहा है. सोमवार को सिरसा में पेट्रोल की कीमत में 0.17 पैसे का इजाफा हुआ. जिसके बाद सिरसा में पेट्रोल 97.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां भी पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में 5 नवंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें:  https://jobsharyana.com/govtschemes/another-big-update-of-jan-dhan-accounts-know-how-you-can/cid6202140.htm

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98  रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।
शहर    डीजल    पेट्रोल
दिल्ली    86.67      95.41
मुंबई    94.14     109.98 
कोलकाता    89.79     104.67 
चेन्नई    91.43    101.40
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:https://jobsharyana.com/govtschemes/another-big-update-of-jan-dhan-accounts-know-how-you-can/cid6202140.htm

यहां चेक करें- https://jobsharyana.com/govtschemes/another-big-update-of-jan-dhan-accounts-know-how-you-can/cid6202140.htm

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। 

Latest News

Featured

You May Like