Jobs Haryana

घर बैठे ऐसे डाउनलोड करें COVID-19 vaccine certificate, जानें स्टेप ब्य स्टेप पूरा प्रोसेस ​​​​​​​

 | 
घर बैठे ऐसे डाउनलोड करें COVID-19 vaccine certificate, जानें स्टेप ब्य स्टेप पूरा प्रोसेस ​​​​​​​

Covid19 Vaccine Certificate (कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रकिया) How to Download Certificate at selfregistration.cowin.gov.in by Mobile Number & Arogya Setu App , CoWin, Umang App & Digilocker App, Aadhar card, Reference ID, Beneficiary ID ।। कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड ऑनलाइन

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज को अनिवार्य किया गया है वहीं आज से कोरोना की वैक्सीन ना लगवाने वालों को सार्वजनिक स्थानों पर इंट्री बंद कर दी गई है। ऐसे में आपके फोन में  Corona Vaccine का सर्टिफिकेट रखना होगा, जिसको डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया हम आपको समझाते हैं।

भारत में कोविड रोधी टीकाकरण का दूसरा चरण जारी है। इस दूसरे चरण के तहत 60 साल की उम्र से ऊपर के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है और अब तीसरे चरण के तहत 18 साल से उपर के लोगों के लिए टीका लगाया जाएगा, जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं। 

इससे पहले टीकाकरण अभियान के पहले चरण के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को कोविड-1 वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन लेने के बाद लाभार्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। Covid-19 Vaccine Certificate सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रकिया नीचे दी गई है।

टीकाकरण के अंतर्गत लाभार्थियों को एक 1 महीने के अंतराल पर टीके की दो  की खुराक दी जाती है टीके की एक खुराक लेने के बाद भी आप सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप Covid-19 Certificate के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया आरोग्य सेतु एप के जरिए या फिर सरकारी वेब पोर्टल कोविन एप अथवा कोविन वेबसाइट माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

CoWIN वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट:

  • सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद OTP के साथ साइन-इन करें।
  • लॉगइन हो जाने के बाद आपको उन लोगों की एक लिस्ट दिखाई देगी जिनका रजिस्ट्रेशन आपके फोन नंबर के साथ हुआ है।
  • जिस किसी ने भी दोनों वैक्सीन ले ली होंगी उनके नाम के सामने ‘Vaccinated' लिखा होगा और वो भी ग्रीन कलर से।
  • इसके साथ ‘Certificate' का एक बटन दिया गया होगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप PDF फॉर्मेट में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।

Aarogya Setu से कैसे डाउनलोड करें Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट:

  • सबसे पहले ऐप को ओपन करें। फिर CoWIN टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Vaccination Certificate पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रिफ्रेंस आईडी डालना होगा।
  • इसके बाद ‘Get Certificate' पर क्लिक करें।
  • फिर ‘Download PDF' पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने से सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।

Umang App से कैसे डाउनलोड करें Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट:

  • सबसे पहले Umang ऐप को खोलना होगा। यहां पर दिए गए CoWIN टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Download Vaccination Certificate पर क्लिक करें।
  • फिर आपसे आपका नंबर मांगा जाएगा और आपके पास एक OTP आएगा।
  • इस OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद रिफ्रेंस आईडी डालना होगा।
  • इसके बाद ‘Get Certificate' पर क्लिक करें।
  • फिर ‘Download PDF' पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करने से सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।

CoWin वेबसाइट का उपयोग कर के कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
https://selfregistration.cowin.gov.in/

सरकारी योजनाओं की जानकारी यहाँ देखे 

हरियाणा निगम रेट नौकरियों की जानकारी यहाँ देखे 

cowin certificate download, vaccine certificate download, cowin certificate download by mobile number, download vaccination certificate, covaxin certificate, cowin certificate download link, online vaccination certificate, cowin gov in cowin certificate download, download cowin app, cowin portal certificate download, kaushal rojgar nigam registration, haryana kaushal rojgar nigam official website, haryana kaushal rojgar nigam limited, haryana kaushal rojgar nigam apply online, haryana kaushal rojgar nigam limited registration, haryana kaushal rojgar nigam registration link, haryana kaushal rojgar nigam registration login, haryana kaushal rojgar nigam registration 2021, haryana kaushal rojgar nigam portal registration 2021 / login, self registration cowin gov in certificate download, my vaccination certificate, cowin application, cowin certificate download pdf, selfregistration.cowin.gov.in/

Latest News

Featured

You May Like