Jobs Haryana

Vastu Tips: घर में ये पौधा लगाएं,सुख, समृद्धि और धन पाएं, जानें किस दिशा में लगायें इसे

 | 
ASGG

Vastu Tips: घर में ये पौधा लगाएं,सुख, समृद्धि और धन पाएं जी हां ये बात सच है। रसोईघर से लेकर बेडरुम तक और बेडरुम से लेकर पूजा घर तक। हर चीज के रख रखाव में एक खास नियम बनाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वास्तु शास्त्र केवल घर को बनाने का विज्ञान नहीं है बल्कि इसकी मदद से घर में रखी जाने वाली हर एक चीज के बारे में बहुत विस्तार से बताया गाय है। 

वास्तु एक पुरानी प्रथा है जो मनुष्यों और उनके वातावरण के बीच सामंजस्य बनाने का काम करती है। हम आपको बताते हैं की अगर वास्तु के अनुसार पौधे लगाने की बात होती है तो दिमाग में अक्सर मनी प्लांट और तुलसी जैसे पौधे का नाम याद आता है।

लेकिन शायद ही आपने क्रासुला के पौधे के बारे में और इसके फायदों के बारे में सुना होगा।जी हां आपकों बता दें कि घर में अगर क्रसुला के पौधे को सही दिशा में लगाया जाए तो इससे अनेकों लाभ की प्राप्ती होती है।

 क्रासुला के पौधे से धन में वृद्धि तो होती ही है। इसके साथ ही इसे सुख और समृद्धि का भी रास्ता माना जाता है। लेकिन इसको लगाने के लिए कुछ सावधानी बरतनी जरूरी हैं। 

किस दिशा में लगाएं इस पौधे को 

वास्तु में इस पौधे  की बात की गई  है और इसके साथ ही इसे लगाने के खास दिशा के बारे में भी बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आपकों इस पौधे को घर या फिर ऑफिस के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। जाहिर तौर पर इस पौधे को प्राकृतिक वायु शोधक माना जाता है। ये पौधा तमाम नकारात्मक ऊर्जा को अपने में समेट लेता है। यदि आप इस पौधे को घर और ऑफिस की सही दिशा में रखेंगे तो न सिर्फ ये वास्तु दोष को दूर करेगा बल्कि घर में धन के मार्ग भी खोलेगा।

क्रासुला के पौधे को मुख्य द्वार से रखे दूर 

क्रासुला के पौधे को कभी भी अपने मुख्य द्वार पर नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा अपने मुख्य द्वार से दूर ही रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में बताया गाय है कि अगर इस पौधे को मुख्य द्वार क्रासुला के पौधे को उन क्षेत्रों में रखें जहां आपके घर में ऊर्जा के प्रवाह में कोई हस्तक्षेप न हो। इसे आप घर के लिविंग रूम में लगा सकती हैं।

ऑफिस में यहाँ लगाना चाहिए क्रासूला का पौधा 

अगर आप क्रासूला के पौधे को अपने ऑफिस में लगाना चाहते हैं तो इस पौधे को अपनी डेस्क के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें, इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी। इसके साथ ही अगर आपका कोई बिजनेस है तो फिर आप कैश काउंटर के  पास इस पौधे को लगा सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like