Jobs Haryana

WhatsApp का ये नया खास फीचर आपकी चेट्स को करेगा लॉक, जानें कैसे होगी इसकी सेटिंग

 | 
SAI NATH

WhatsApp Chat : व्हाट्सऐप अपने युजर्स के लिए आए दिन नए फीचर लेकर आता है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने अपने फीचर्स की लिस्ट में अब चैट लॉक फीचर को जोड़ने की घोषणा की है। इस फीचर के बीटा वर्जन को कंपनी बीते काफी लंबे समय से टेस्ट भी कर रही थी.

टेस्ट किये जाने के बाद...

लंबे समय से टेस्ट किये जाने के बाद अब कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए अवेलेबल करा दिया है. इस फीचर को लाने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर्स के चैट्स को और भी सिक्योर बनाना है.

ये होगा फायदा

ये भी बता दें प्लैटफॉर्म पर पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट मिल जाता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट मिलने के बावजूद भी अगर किसी के हाथ हमारा स्मार्टफोन लग जाए तो वह हमारा चैट आसानी से खोल सकता है और सभी मैसेजेस पढ़ भी सकता है. लेकिन, इस नये सिक्योरिटी फीचर की मदद से अब ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा. इस फीचर की मदद से अब आप किसी भी इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकेंगे.

Latest News

Featured

You May Like