Jobs Haryana

ये संकेत बताते हैं कि वह आपसे शादी नहीं करना चाहती, जानिए

 | 
 ये संकेत बताते हैं कि वह आपसे शादी नहीं करना चाहती, जानिए
जब कपल एक-दूसरे को लेकर सीरियस होता है, तो उनके लिए अपने रिश्ते को शादी की मंजिल तक पहुंचाना, बहुत ही आम होता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लड़का शादी करने की चाहत दिखाता है, पर उसकी गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप को इस फाइनल कमिटमेंट की राह पर आने ही नहीं देती। इसके पीछे कई कारण छिपे होते हैं।

बहाना 

आपने शादी का जिक्र जरा सा छेड़ा नहीं कि उनका हमेशा कोई न कोई बहाना रेडी रहता है। कभी वो अपने करियर की बात करती हैं, कभी यंग ऐज की, कभी परिवार की तो कभी किसी और चीज की। उनके पास इतनी लंबी लिस्ट होती है कि उसका मुकाबला करना मुश्किल हो जाता है। सबसे खास बात ये है कि वो इन सब बहानों को बड़े ही इमोशनल तरीके से पेश करती हैं, जिस वजह से आप खुद ही शादी की बात को टाल देते हैं।

परिवार से मिलने की कोई चाह 

आप अपने रिश्ते को लेकर इतने सीरियस हैं कि आप गर्लफ्रेंड को अपने परिवार और दोस्तों तक से मिलवाना चाहते हैं, लेकिन आपकी साथी इसमें कोई रुचि नहीं रखती। वो हमेशा 'अभी नहीं' 'फिर कभी', 'अभी थोड़ा और समय हमें स्पेंड करना चाहिए', 'ये बहुत जल्दबाजी हो जाएगी' जैसी चीजें कहती दिखती हैं।

फ्यूचर प्लान 

चाहे करियर हो या फिर जिंदगी से जुड़ा कोई और हिस्सा, उनके किसी भी फ्यूचर प्लान में आपकी जगह नहीं है, तो ये अपने आप में ही साफ दिखा देता है कि उनका आपके साथ पूरी लाइफ बिताने का कोई इरादा नहीं है।

नकारात्मक बातें

वो हमेशा अगर शादी के टॉपिक पर सिर्फ और सिर्फ नकारात्मक बातें ही करती हैं, फिर चाहे वो आप किसी और की मैरिड लाइफ के बारे में बात कर रहे हों या फिर उनके साथ सात फेरे लेने की अपनी दिल की इच्छा जाहिर कर रहे हों। ऐसे केस में शीशे की तरह साफ है कि उनका शादी के कमिटमेंट में रुचि नहीं।

किसी और में दिलचस्पी

वो हैं तो आपके साथ लेकिन दूसरे लड़कों में रुचि दिखाना उनके लिए आम है। यहां तक कि वो उनसे आपको तक कंपेयर करने से बाज नहीं आती हैं। ऐसी लड़कियां शादी जैसे कमिटमेंट से अपने कदम पीछे हटाकर रखना ही पसंद करती हैं।

Latest News

Featured

You May Like