Jobs Haryana

TET Notice: शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, यहां देखें

Jobs Haryana, TET Notice शिक्षक बनने के इच्छुक नौजवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्रसरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को सात के बजाय बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने इसके आदेश जारी कर दिए है। अब एक बार टीईटी पास करने पर यह जीवन भर
 | 
TET Notice: शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, यहां देखें
Jobs Haryana, TET Notice

शिक्षक बनने के इच्छुक नौजवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्रसरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को सात के बजाय बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने इसके आदेश जारी कर दिए है। अब एक बार टीईटी पास करने पर यह जीवन भर के लिए मान्य रहेगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इसका नोटिस (TET Notice) भी जारी कर दिया है। इस फैसले से शिक्षक की नौकरी का सपना देखने वाले लाखों युवाओं को फायदा होगा।

There is a great news for the youth who want to become a teacher. The Central Government has extended the validity period of the Teacher Eligibility Test (TET) certificate of eligibility to Lifetime instead of seven. The Ministry of Education has issued its orders. Now once you clear the TET, it will be valid for life. The TET Notice has also been issued by the Ministry of Education. This decision will benefit lakhs of youth who dream of a teacher’s job.

शिक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जिन उम्मीदवारों या छात्रों के प्रमाणपत्र की सात वर्ष की अवधि पूरी हो गई है, उनके बारे में संबंधित राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन टीईटी की वैधता अवधि के पुनर्निधारण करने या नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिये जरूरी कदम उठायेंगे ।

आपको बता दें कि स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिये किसी व्यक्ति की पात्रता के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा का योग्यता प्रमाणपत्र एक जरूरी पात्रता है। अब शिक्षक बनने के लिए युवाओं को हर सात साल में शिक्षक अर्हता परीक्षा (टीईटी) पास करने की जरूरत नहीं होगी। यह व्यवस्था पूरे देश भर में लागू होगी। आपको बता दें कि टीईटी पास का सर्टिफिकेट अभी तक सिर्फ सात साल के लिए मान्य होता था।

TET Notice: शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, यहां देखें

Latest News

Featured

You May Like