Jobs Haryana

वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

Jobs Haryana, Success Story Of Vallari Chandrakar आज के समय में जहां युवा खेती को छोड़कर नौकरी की तरफ भाग रहे हैं वहीं कुछ शख्स ऐसे भी हैं जो लाखों की नौकरी छोड़कर अलग तरीके से खेती कर मोटी कमाई कर रहे हैं। आज हम एक ऐसी ही युवती के बारे में बताने जा रहे
 | 
वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

Jobs Haryana, Success Story Of Vallari Chandrakar

आज के समय में जहां युवा खेती को छोड़कर नौकरी की तरफ भाग रहे हैं वहीं कुछ शख्स ऐसे भी हैं जो लाखों की नौकरी छोड़कर अलग तरीके से खेती कर मोटी कमाई कर रहे हैं। आज हम एक ऐसी ही युवती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने नौकरी छोड़कर खेती शुरू कर दी और सालाना अच्छी कमाई कर रही है।

वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

26 साल की इंजीनियर वल्लरी चंद्राकर ने भी अपनी प्रतिभा की लताओं से अपने परिवार को खूबसूरत उपवन दिया है। ट्रैक्टर चलाती, खेतों में काम करती, नाप-तौल करती और फिर बच्चों को पढ़ाती इस लड़की ने खेती के लिए नौकरी छोड़ दी और आज अपने साथ-साथ कई लोगों को रोजगार भी दे रही है।

वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

अगर बात करें उनकी पढ़ाई के बारे में तो महासमुंद के बागबाहरा ब्लॉक के सिर्री गांव की रहने वाली हैं। महासमुंद, रायपुर, भिलाई और राजनांदगांव जैसे शहरों में इनकी पढ़ाई हुई। 2012 में इंजीनियरिंग कम्प्लीट करने के बाद वल्लरी ने रायपुर के दुर्गा कॉलेज में कम्प्यूटर सांइस और गणित की सहायक प्राध्यापिका की नौकरी की। उस वक्त इन्हें साढ़े 13 हजार रुपए मिलते थे।

वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

2016 में वल्लरी ने एमटेक की डिग्री ली लेकिन मन तो पिता को देख खेतों में लग गया।खेतों में काम करती है इंजीनियर वल्लरी चंद्राकरखेतों में काम करती है इंजीनियर वल्लरी चंद्राकरपपीता की खेतीपपीता की खेतीलाखों रुपए कमा रही हैं वल्लरी

वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

बस फिर क्या था वल्लरी अपने गांव सिर्री पहुंच गईं और आज 40 एकड़ के फार्म हाउस मे ड्रिप पद्धती से करेला , खीरा , बरबट्टी (बोरो ), मिर्ची, लौकी जैसी कई सब्जियों और फलों की खेती कर लाखों रूपये कमा रही हैं। वल्लरी ने 60 लाख रूपये का इनवेस्ट किया और आज 20 लाख रूपये सालाना कमा रही हैं। वे कम पानी में अच्छी खेती करने करके किसानों के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं।

वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

वे कहती हैं कि गांव में रहकर यहां के लोगों के लिए कुछ न किया जाए, तो फिर क्या जीना। वल्लरी कई छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दे रही हैं।मिर्च की खेतीमिर्च की खेतीआम की खेतीआम की खेतीमाता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व
वल्लरी चंद्राकर ने अध्यापक की नौकरी छोड शुरू की खेती, आज कमा रही है लाखों रूपये

यह भी पढेंः पहले ही प्रयास में रैंक 1 से यूपीएससी क्लियर कर हरियाणा की अनुज नेहरा बनी डिप्टी कलेक्टर, सफलता के लिए ऐसे की थी तैयारी

वल्लरी के पिता ऋषि चन्द्राकर रायपुर में सब इंजीनियर हैं। उनकी छोटी बहन पल्लवी चन्द्राकर एम।टेक की शिक्षा ग्रहण कर भिलाई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं। माता-पिता अपनी बेटी की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। वे कहते हैं कि आज उन्हें, उनकी बेटी के नाम से लोग जानते हैं।वल्लरी कई छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दे रही हैंवल्लरी कई छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दे रही हैंखेतों में काम करती है इंजीनियर वल्लरी चंद्राकरखेतों में काम करती है इंजीनियर वल्लरी चंद्राकरवल्लरी शांति बाई नारी शक्ति सम्मान से भी नवाजी जा चुकी हैं।

Latest News

Featured

You May Like