Jobs Haryana

हरियाणाः बेटों से बढ़कर है एक ही परिवार की ये 6 वैज्ञानिक बेटियां, 4 विदेश में कर रहीं देश का नाम रोशन

Jobs Haryana, Success Story of Six Scientist Sister आजकल के समय में बेटियां बेटों से पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां अपने पिता के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रही हैं। भारत में ज्यादातर परिवारों में बेटों की चाह बेटियों पर भारी पड़ती है, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक शिक्षक की
 | 
हरियाणाः बेटों से बढ़कर है एक ही परिवार की ये 6 वैज्ञानिक बेटियां, 4 विदेश में कर रहीं देश का नाम रोशन

Jobs Haryana, Success Story of Six Scientist Sister

आजकल के समय में बेटियां बेटों से पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां अपने पिता के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रही हैं। भारत में ज्यादातर परिवारों में बेटों की चाह बेटियों पर भारी पड़ती है, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक शिक्षक की बेटियों की सफलता के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिन्होने अपने माता-पिता का नाम देश ही नही बल्कि विदेश में भी रोशन किया है।

हरियाणाः बेटों से बढ़कर है एक ही परिवार की ये 6 वैज्ञानिक बेटियां, 4 विदेश में कर रहीं देश का नाम रोशन

आपको बता दें कि सोनीपत के गांव भदाना में रहने वाले एक शिक्षक की 6 बेटियां अपने पिता का नाम रोशन करने में बेटों से भी कहीं आगे निकल गई हैं । शिक्षक की छह में से चार बेटियां विदेशों में रहकर अगल-अलग क्षेत्रों में शोध कर रही हैं। वहीं एक बेटी के कैंसर पर किए गए शोध को स्वीकृति मिल चुकी है। दो बेटियां देश में ही रहकर दो विश्वविद्यालयों में शोध प्रोफेसर हैं। नवरात्र के दिनों में शिक्षक को अपनी छह बेटियां दुर्गा स्वरूपा नजर आती हैं। बेटियों के शोध पर उत्साह और उल्लास से खुश शिक्षक का कहना है कि म्हारी छोरियां, छोरों से भी बढ़कर हैं।

हरियाणाः बेटों से बढ़कर है एक ही परिवार की ये 6 वैज्ञानिक बेटियां, 4 विदेश में कर रहीं देश का नाम रोशन

गांव भदाना के जगदेव दहिया प्राथमिक विद्यालय में बतौर मुख्य अध्यापक कार्यरत थे । उनकी छह बेटियां और एक बेटा हैं। जिस समय बेटियों को बोझ समझकर पढ़ाया नहीं जाता था, घर के कामों में झोंक दिया जाता था, ऐसे समय में उन्होंने अपनी बेटियों की पढ़ाई से समझौता नहीं किया। बच्चियों की प्राइमरी शिक्षा गांव के स्कूल में ही कराई। वहीं सोनीपत के टीकाराम गर्ल्स कालेज से सभी बेटियों को कक्षा 12वीं तक पढ़ाई करवाई। इसके बाद हिंदू कालेज से बीएससी की परीक्षा पास करवाई। पिता ने अपनी होनहार बेटियों को आगे की शिक्षा के लिए चंड़ीगढ़ भेजा।

हरियाणाः बेटों से बढ़कर है एक ही परिवार की ये 6 वैज्ञानिक बेटियां, 4 विदेश में कर रहीं देश का नाम रोशन

जगदेव दहिया नाम के ये शिक्षक बताते हैं कि उनकी बेटियां अपने अपने क्षेत्र में माहिर हैं । डॉ. संगीता ने फिजिक्स से, डॉ. मोनिका दहिया ने बायोटेक्नोलाजी से, डॉ. नीतू दहिया ने बायोटेक्नोलाजी से, डॉ. कल्पना दहिया- डॉ. डैनी दहिया और सबसे छोटी डॉ. रुचि दहिया मैथ से एमएससी-पीएचडी हैं। उनकी बड़ी बेटी डॉ. संगीता वर्तमान में शहर के जीवीएम कालेज में फिजिक्स प्रोफेसर हैं, चौथे नंबर की बेटी डा. कल्पना दहिया पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।

हरियाणाः बेटों से बढ़कर है एक ही परिवार की ये 6 वैज्ञानिक बेटियां, 4 विदेश में कर रहीं देश का नाम रोशन

इनके अलावा उनकी एक और बेटी मोनिका दहिया कनाडा में टोरेंटो में वैज्ञानिक हैं। तो वहीं डॉ. नीतू दहिया यूएसए में फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट में वैज्ञानिक हैं। वो फूड अडल्‍ट्रेशन से होने वाले कैंसर पर रिसर्च कर रही हैं । उनकी एक और बेटी डॉ. डैनी दहिया वाशिंगटन में स्वास्थ्य विभाग में वैज्ञानिक हैं । रुचि दहिया यूएसए के यूनियन ऑफ एरिजोना में शोध कर रही हैं। जगदेव दहिया और उनकी पत्नी ओमवती दहिया अपने सभी बेटियों की प्रतिभा से फूले नहीं समाते । उनका बेटा योगेश दहिया एमबीए करने के बाद अपना आनलाइन कारोबार कर रहा है। रिटायर हो चुके जगदेव सिंह ने कहा कि बेटियों को बेटों के समान ही अवसर दिए जाएं वो कुछ भी कर सकती हैं । उन्‍होंने कहा कि मेरी बेटियां साक्षात देवियां है, वह बेटों से बढ़कर हैं।

Latest News

Featured

You May Like