Jobs Haryana

स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) के पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास करें ऑफलाइन आवेदन

Jobs Haryana, Staff Car Driver Vacancy 10वीं पास के लिए सरकारी विभाग में ड्राइवर की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। लेखा प्रधान नियंत्रक चंडीगढ़ में स्टाफ कार ड्राइवर(Staff Car Driver) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग के योग्य उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि
 | 
स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) के पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास करें ऑफलाइन आवेदन
Jobs Haryana,  Staff Car Driver Vacancy

10वीं पास के लिए सरकारी विभाग में ड्राइवर की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। लेखा प्रधान नियंत्रक चंडीगढ़ में स्टाफ कार ड्राइवर(Staff Car Driver) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग के योग्य उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं उनसे अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है।

For 10th pass, there is a golden opportunity to get the job of a driver in a government department. Principal Controller of Accounts Chandigarh has released the notification for the recruitment of Staff Car Driver posts. Eligible candidates of both female and male category who are interested in the vacancy details and fulfill all the eligibility criteria are requested to take all the information before applying in this government employment and only then apply according to their qualification.
The link of the notification is given below.

Important Dates For Staff Car Driver Vacancy (जरुरी तिथि)

आवेदन करने की अंतिम तिथिः 30 जून 2021

आयु सीमा (Age Limit For Staff Car Driver Vacancy)

उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार ही की जाएगी।

आवेदन शुल्क (Reg. Fee For Staff Car Driver Vacancy)

उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी।

शैक्षिक योग्यता (Qualification For Staff Car Driver Vacancy)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास कम से कम 3 वर्ष का अनुभव और मोटर कार का LMV लाइसेंस होना चाहिए।

आवेदन का तरीका

इन पदों पर आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन तय किया गया है।

आवेदन पत्र

वेतनमान (Salary)

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 19900-63200/ रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

आवेदन भेजनें का पता

योग्य इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित की गई प्रक्रिया के अनुसार 30 जून 2021 तक या उससे पहले Sr। Accounts Office( AdminSec।-2) principal Controller of Defence Accounts( PCDA) ( WC), Sector-9/A, Chandigarh, 160009 कि पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ केवल साधारण डाक के माध्यम से पहुंचा दें।

आवेदन के साथ केवल मूल दस्तावेजों की प्रतियां ही भेजी जानी चाहिए।

शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता का प्रमाण पत्र
जन्मतिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि
उम्मीदवार अगर रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
यदि वर्तमान में सेवारत है तो नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

सामान्य निर्देश

आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of Sarkari driver (UR) जरूर लिखें।
पदों की संख्या को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
भर्ती के लिए आने वाले आवेदकों को अपने जोखिम तथा खर्चो पर ही आना होगा किसी भी आवेदक को कोई भी टीए या डीए नहीं दिया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मोटर मकैनिक का ज्ञान भी होना चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व कौशल परीक्षा के आधार पर ही होगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को ही कॉल लेटर जारी किया जाएगा। भर्ती संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक समय-समय पर विभाग की वेबसाइट www.pcdawc.gov.in को चेक करते रहे।
आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कटिंग व ओवर राइटिंग न करें।
ध्यान रहे कि आवेदन के कॉलम स्वयं आवेदक की लिखावट में नीले रंग के बॉल पेन से भरे जाने चाहिए।
सभी वर्ग के आवेदक उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग में आवेदन करें।

नौकरीः डिग्री पास के लिए बैंक (Bank Vacancy) में 10368 पदों पर निकली भर्ती, यहा से करें फटाफट आवेदन

आधिकारिक वेबसाइटः यहा देखें

Latest News

Featured

You May Like