Jobs Haryana

SSSB पंजाब ने निकाली बंपर भर्तियां, 1,152 पदों पर भर्तियां, कैसे करें आवेदन ?

Jobs Haryana सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवक-युवतियों का सपना अब पूरा हो सकता है | सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSSB) पंजाब ने एक साथ कई पदों पर भर्तियों निकाली हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है| उम्मीद्वारों को इन पदों को लेकर ऑनलाइन ही आवेदन करने होंगे | ये भर्तियां पटवारी,
 | 
SSSB पंजाब ने निकाली बंपर भर्तियां, 1,152 पदों पर भर्तियां, कैसे करें आवेदन ?

Jobs Haryana 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवक-युवतियों का सपना अब पूरा हो सकता है | सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSSB) पंजाब ने एक साथ कई पदों पर भर्तियों निकाली हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है| उम्मीद्वारों को इन पदों को लेकर ऑनलाइन  ही आवेदन करने होंगे | ये भर्तियां पटवारी, सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) और जिलदार के पदों के लिए निकाली गई हैं |

SSSB पंजाब ने निकाली बंपर भर्तियां, 1,152 पदों पर भर्तियां, कैसे करें आवेदन ?

क्या है आवेदन प्रक्रिया ?

इच्छुक उम्मीद्वारों को इन पदों को लेकर ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा जिसके लिए 14 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है और 11 फरवरी तक आवेदन करने होंगे | हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने के दिनों में कुछ राहत दी गई है उम्मीद्वार 15 फरवरी 2021 तक फीस जमा कर सकते हैं | कुल 1,152 वैकेंसियों को बोर्ड की ओर से भरा जाना है |

SSSB पंजाब ने निकाली बंपर भर्तियां, 1,152 पदों पर भर्तियां, कैसे करें आवेदन ?

क्या होनी चाहिए योग्यता ?

बोर्ड की ओर से विभिन्न पदों को लेकर शैक्षिक योग्यता भी तय की है जिसके तहत पटवारी और सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है | वहीं उम्मीद्वारों से अपील की जाती है कि वो आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशेयल वेबसाइट  sssb.punjab.gov.in  के जरिए नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को पढ़ लें ताकि आगे किसी तरह की दिक्कत ना आए |

जाने किस पद पर कितनी भर्तियां ?

पटवारी रेवेन्यू विभाग में-  1090 पद

PWRMDC में इरिगेशन बुकिंग क्लर्क (पटवारी) – 26 पद

जल संसाधन विभाग में जिलदार -32 पद

PWRMDC में जिलदार- 4 पद

Latest News

Featured

You May Like