Jobs Haryana

SSC CGL 2021 Final Result: एसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन, यहां देखें कट-ऑफ

 | 
ssc cgl

SSC CGL 2021 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा या एसएससी सीजीएल 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. आयोग ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान योग्यता और वरीयता के आधार पर विभिन्न पदों के लिए कुल 7,541 उम्मीदवारों की अनंतिम रूप से सिफारिश की है.

इसके साथ ही आयोग ने श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी घोषित किए हैं. एसएससी सीजीएल 2021 गलतियों के प्रतिशत पर कट-ऑफ: मॉड्यूल 1 (कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा में डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट)

  • अनुसूचित जाति: 7%
  • एसटी: 7%
  • ओबीसी: 7%
  • ईडब्ल्यूएस: 7%
  • ओएच: 10%
  • एचएच: 10%
  • वीएच: 10%
  • पीडब्ल्यूडी (अन्य): 10%
  • यूआर: 5%

सीपीटी के मॉड्यूल II + मॉड्यूल-III के कुल अंकों पर कट-ऑफ

  • एससी: 100
  • एसटी: 100
  • ओबीसी: 100
  • ईडब्ल्यूएस: 100
  • ओएच: 100
  • एचएच: 100
  • वीएच: 100
  • पीडब्ल्यूडी (अन्य): 100
  • यूआर: 120

टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए DEST में गलतियों के प्रतिशत पर कट-ऑफ

  • अनुसूचित जाति: 7%
  • एसटी: 7%
  • ओबीसी: 7%
  • ईडब्ल्यूएस: 7%
  • ओएच: 10%
  • एचएच: 10%
  • वीएच: 10%
  • पीडब्ल्यूडी (अन्य): 10%
  • यूआर: 5%

अधिक जानकारी के लिए, यहां रिजल्ट नोटिस डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं. इसके लिए रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां पर दिया जा रहा है.

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Latest News

Featured

You May Like